उत्तर प्रदेश

बोर्ड की पहली बैठक में अध्यक्ष नाशी खान ने सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की

सहावर। नगर पंचायत सहावर की बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन नाशी खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन दिनों के अंदर विकास योजनाओं को संकलित कर अग्रिम कार्यवाही की जाए विकास के बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इतना ही नहीं चर्चा के बाद सभी प्रस्तावों को लागू करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दे दी। बोर्ड बैठक के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में पानी, प्रकाश, सफाई व्यवस्था, नगर में विभिन्न नालों व नालियों एवं चैनल, इंटरलॉकिंग सड़क, सौंदर्यीकरण समेत कई अन्य कार्यों को कराने के लिए प्रस्ताव रखे गए। सभी प्रस्तावों को वहां पर मौजूद सभासदों ने स्वीकृति प्रदान की। बैठक के दौरान चेयरमैन नाशी खान ने कहा कि इन प्रस्तावों के लागू होने के बाद सहावर क्षेत्र की स्थिति में सुधार के साथ ही विकास होगा। ऐसे में नगर पंचायत क्षेत्र को और अधिक सुन्दर बनाने का प्रयास किया जाएगा। चेयरमैन ने नगर की सफाई-सुथराई को अधीनस्थों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सफाई को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस, लिपिक विजय सिंह, सभासद श्रीमती पुष्पा देवी,श्रीमती सुषमा,श्रीमती प्रेमवती,श्याम बाबू,राम किशोर वार्ष्णेय,हाशिम सैफी,सुमित कुमार,श्रीमती संध्या देवी,श्रीमती रामवेटी,मोहम्मद हनीफ,राकेश कुमार वार्ष्णेय, बॉबी फारूकी,मोहम्मद असलम,फैसल खान,मुशीर अहमद कुरैशी समस्त सभासद उपस्थित रहे।