आगरा ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चाय की दुकान पर सविधान पर चर्चा (दलित मुस्लिम संवाद ) का आयोजन मंटोला तिराहा पर किया गया इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय की पीड़ा को कांग्रेस अलावा कोई दल नहीं सुन रहा है और उनके अधिकारों को समाप्त करने की कोशिश हो रही है मुस्लिम नेताओं की लोकसभा व विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जा रही है मुस्लिम समाज की आवाज उठाने पर ही राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की है उन्होंने कहा कि जब अल्पसंख्यक समुदाय कांग्रेस को वोट किया करते थे तो भाजपा सिर्फ 2 सीटों पर सिमट जाती थी श्री आलम ने कहा कि जब सीएए आया था तो सिर्फ प्रियंका गांधी ही सड़कों पर मुसलमानों के लिए लड़ रहीं थी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती घर पर सो रहीं थे इस दौरान उन्होंने समाज के लोंगो को उनके अधिकार भी समझाए और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की भी अपील की दौरान मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से भी मुलाकात की इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहसिन काजी,प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद खान ,अजहर वारसी,हबीब कुरेशी, छात्र नेता समीर शेख,मोहम्मद कासिम कुरेशी,फहीम कुरेशी,मोहम्मद आरिफ आदि लोग मौजूद थे
चाय की दुकान पर संविधान पर चर्चा (दलित मुस्लिम संवाद ) का आयोजन मंटोला तिराहा पर
June 16, 20230

Related Articles
March 1, 20250
आगरा कॉलेज वार्षिक परीक्षा हेतु विद्यार्थी 3 मार्च को संपर्क करें
आगरा कॉलेज, आगरा की प्रभारी प्राचार्य डॉ रचना सिंह के अनुसार डॉ० भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के परीक्षा नियन्त्रक द्वारा आगरा कॉलेज केन्द्र पर स्नातक स्तर के द्वितीय एवं तृतीय वर्
Read More
July 28, 20240
हारून राईन द्वारा मोहर्रम के जलूसों का साकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रसाशनिक अधिकारी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
मसौली बाराबंकी। ज़ैदपुर मुहर्रम कमेटी अंजुमन हाशमियां मोहल्ला मौलवी कटरा द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन,विद्युत विभाग के साथ चिकित्सक व ताजिया के चौधरी व क्
Read More
March 15, 20250
हमज़ा अशरफ़ ने रखा रमज़ान का पहला रोजा इफ्तार पर मांगी देश की खुशहाली की दुआ
बच्चों के परिजनों ने रोजा रखने पर उन्हें ढेर सारी मुबारकबाद दी
संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद. खुदा से प्रेम करने और उसकी इबादत की कोई उम्र नहीं होती. रमजान माह में रोजेदार रोजा रखकर खु
Read More