आगरा ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चाय की दुकान पर सविधान पर चर्चा (दलित मुस्लिम संवाद ) का आयोजन मंटोला तिराहा पर किया गया इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय की पीड़ा को कांग्रेस अलावा कोई दल नहीं सुन रहा है और उनके अधिकारों को समाप्त करने की कोशिश हो रही है मुस्लिम नेताओं की लोकसभा व विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जा रही है मुस्लिम समाज की आवाज उठाने पर ही राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की है उन्होंने कहा कि जब अल्पसंख्यक समुदाय कांग्रेस को वोट किया करते थे तो भाजपा सिर्फ 2 सीटों पर सिमट जाती थी श्री आलम ने कहा कि जब सीएए आया था तो सिर्फ प्रियंका गांधी ही सड़कों पर मुसलमानों के लिए लड़ रहीं थी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती घर पर सो रहीं थे इस दौरान उन्होंने समाज के लोंगो को उनके अधिकार भी समझाए और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की भी अपील की दौरान मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से भी मुलाकात की इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहसिन काजी,प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद खान ,अजहर वारसी,हबीब कुरेशी, छात्र नेता समीर शेख,मोहम्मद कासिम कुरेशी,फहीम कुरेशी,मोहम्मद आरिफ आदि लोग मौजूद थे
चाय की दुकान पर संविधान पर चर्चा (दलित मुस्लिम संवाद ) का आयोजन मंटोला तिराहा पर
June 16, 20230

Related Articles
August 5, 20230
खाटू नरेश के द्वार पूजन हुआ गौ माता का, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत ने दिलाया गोसंवर्धन का संकल्प
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं मनोरथ में मनाया गया गोपाष्टमी उत्सव
आगरा। सनातन संस्कृति में गायों को गो माता कहा जाता है और उनकी देवी की तरह पूजा की
Read More
December 17, 20230
आयु का बंधन हटाएं, सभी पेंशनर्स को एक्स-ग्रेशिया का भुगतान करवाएं
पेंशनर्स दिवस पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन ने खंडेलवाल सेवा सदन में किया वार्षिक साधारण सभा 2023 का आयोजन
पेंशनर्स के हितों पर विचार साझा करने के साथ संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर द
Read More
February 19, 20250
Is the AMU administration not serious about holding elections to statutory bodies?
Teachers are angry over intention of the University administration to not hold elections for to the vacant posts in the AMU Court, Academic Council and Executive Council.
Report (Shozab Muneer)
Read More