आगरा ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चाय की दुकान पर सविधान पर चर्चा (दलित मुस्लिम संवाद ) का आयोजन मंटोला तिराहा पर किया गया इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय की पीड़ा को कांग्रेस अलावा कोई दल नहीं सुन रहा है और उनके अधिकारों को समाप्त करने की कोशिश हो रही है मुस्लिम नेताओं की लोकसभा व विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जा रही है मुस्लिम समाज की आवाज उठाने पर ही राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की है उन्होंने कहा कि जब अल्पसंख्यक समुदाय कांग्रेस को वोट किया करते थे तो भाजपा सिर्फ 2 सीटों पर सिमट जाती थी श्री आलम ने कहा कि जब सीएए आया था तो सिर्फ प्रियंका गांधी ही सड़कों पर मुसलमानों के लिए लड़ रहीं थी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती घर पर सो रहीं थे इस दौरान उन्होंने समाज के लोंगो को उनके अधिकार भी समझाए और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की भी अपील की दौरान मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से भी मुलाकात की इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहसिन काजी,प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद खान ,अजहर वारसी,हबीब कुरेशी, छात्र नेता समीर शेख,मोहम्मद कासिम कुरेशी,फहीम कुरेशी,मोहम्मद आरिफ आदि लोग मौजूद थे
चाय की दुकान पर संविधान पर चर्चा (दलित मुस्लिम संवाद ) का आयोजन मंटोला तिराहा पर
June 16, 20230

Related Articles
July 29, 20240
आई. बी. एस. बिज़नेस स्कूल ने ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर्स मीट का किया आयोजन
आगरा। उत्तर प्रदेश आई बी एस बिज़नेस स्कूल ने ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर्स मीट आयोजित किया। आईबी इस भारत के उच्चतम बिज़नेस स्कूत में से एक है जिसने ट्रेनिंग लेनमेंट ऑफिसर्स मीट होटल अरिज, प्रता
Read More
December 20, 20240
श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं, तू बुलाए ब्रज से मैं आता रहूं…. आगरा के श्याम सेवक परिवार ने खाटूधाम में अर्पित किए 1500 से अधिक निशान
चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग महोत्सव में 21 को हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) कर रही आयोजन
निशान या
Read More
November 27, 20240
एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में यूपीयूएमएस के तीन डॉक्टर्स व दो स्टाफ सदस्यों की हुई मृत्यु
संवाद।। इकबाल कुरैशी
सैंफई (इटावा)।लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह लगभग 4:00 बजे वैवाहिक कार्यक्रम से लौटकर आ रहे यूपीयूएमएस के तीन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स बरेली निवासी डॉ नरदेव, कन्नौज निवासी डॉ
Read More