उत्तर प्रदेश

डीएम दुर्गा शक्ति द्वारा लापरवाही पर वार : तीन अधिकारियों का रोका वेतन।

संवाद -विनोद मिश्रा
बांदा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कार्य में लापरवाही पर तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों का वेतन रोक दिया। डीएम शुक्रवार को विकासखण्ड कार्यालय एवं प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तिन्दवारी का निरीक्षण करने पहुंची थी। वंहा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र मूंगुस का निरीक्षण किया। विकास खण्ड कार्यालय तिन्दवारी में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों की बैठक ली। तालाब खुदाई, मेडबन्दी, सोकपिट निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्यों मेें लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आकाश वर्मा, प्रभाकर सोनी तथा रज्जू प्रसाद के वेतन रोके जाने के निर्देश दिये।
डीएम नें ग्राम पचायत विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि तालाबों की खुदाई, मेडबन्दी एवं सोक पिट निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें।डीसी मनरेगा को निर्देश दिये कि आगामी सोमवार को पुनः समीक्षा करें, यदि किसी भी सेकेट्री के द्वारा कार्यों में तेजी न हो तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। निर्देश दिये कि तालाबों के इनलेेट व आउटलेट को अवश्य चेक करें। इनलेट में जाली अवश्य लगे। तालाबों के किनारे वृक्षाारोेपण के निर्देश दिये।
डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिन्दवारी का निरीक्षण किया। ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, आकस्मिक कक्ष, डिलीवरी कक्ष तथा सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय में गन्दगी एवं दरवाजे टूटे पाये गये। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को ठीक कराये जाने एवं साफ-सफाई केे निर्देश दिये। चिकित्सा सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। मरीजों से भी वार्ता किया। कर जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में दवाओं का स्टाक से मिलान कराया।
इसके उपरान्त उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र मूंगुुस का निरीक्षण किया। बर्मी कम्पोस्ट भी तैयार करनें को कहा।
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय जायसवाल, ग्राम प्रधान मूंगुुस रामस्वरूप सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।