उत्तर प्रदेश

रोजगार मेले में कैबिनेट मंत्री ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र

 

चयनित अभ्यर्थियों को दिया पूर्ण मनोयोग और निष्ठा से कार्य करने का संदेश

आगरा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा रोजगार मेला का आयोजन गांव लड़ामड़ा स्थित होली लाइट पब्लिक स्कूल में किया गया। मेला में प्रमुख निजी क्षेत्रों के कुल 10 नियोजकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 108 इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ट्रांसपोर्ट सर्विस, एलाईसी, पटेल सिक्योरिटी, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में असीम रोजगार का सृजन हुआ है। सरकारी और निजी क्षेत्रों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी प्रदान कर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने चयनित युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण मनोयोग के साथ मेहनत करते हुए सफलता के कीर्तिमान स्थापित करें। सहायक निदेशक सेवायोजन चंद्रचूढ़ दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 192 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें 101 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। प्रधानाचार्य सुधीर कुमार यादव ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रबंधक प्रबंधक रवि नारंग, प्रतिनिधि यशपाल राणा, सुगंधा जैन, सौरभ आदि मौजूद रहे।