आगरा। नशा मुक्ति केन्द्र, अरतौनी, आगरा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया .यह गोष्ठी12 जून से 26 जून 2023 तक चल रहे भारत सरकार के नशा विरोधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा और मद्य निषेध विभाग आगरा द्वारा नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा में एक गोष्ठी को आयोजित किया गया
यह कार्यक्रम आगरा स्थित नशा मुक्त केंद्र मां साधना फाउंडेशन रिकवरी केयर रिहैबिलिटेशन एंड काउंसलिंग सेंटर के केंद्र पर नशा रोगियों के साथ गोष्ठी कर उनके अनुभव को साझा किया गया
उन्होंने बताया कि वह किस प्रकार नशे की लत में आ गए साथ ही नशे के विरुद्ध की जा रही एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश और उसकी आगरा ऑपरेशनल यूनिट के कारवाही और जागरूकता अभियान नशे से आजादी और एक युद्ध नशे के विरुद्ध को भी अवगत कराया गया
नशे के रोगियों को ब्रीफ किया गया कि नशा कितना घातक होता है जो नशे को अपनाया गा वो जीवन भर पछताएगा इसके अतिरिक्तआप को जो भी प्रतिबंधित ड्रग और मादक पदार्थ के अपराधी सप्लायर व पेडलर नेटवर्क हैं उनकी सूचना को दे ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके
उक्त कार्यक्रम में इरफान नासिर डिप्टी एसपी नारकोटिक्स एवम मद्य निषेध विभाग के विमल कुमार आदि मौजूद रहे