उत्तर प्रदेश

जलशक्ति मंत्री रामकेश नें शुरू किया महा जनसंपर्क : मिशन 24 को दी उड़ान।

संवाद -विनोद मिश्रा
बांदा।जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें अपने निर्वाचन क्षेत्र में “महा-जनसंपर्क अभियान”की शुरुवात कर लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। ‘संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम के तहत गांवों में लोगों से मिले। पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई। जल्द शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद नें फतपुरवा, बड़ेहा, सैमरा, वासिलपुर, कस्बा तिंदवारी, परसौडा, पैलानी, जसपुरा, में प्रबुद्धजनों तथा समाज के प्रभावशाली लोगों से आत्मीय भेंट की। उन्हें मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अभूतपूर्व उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकें भेंट की।
इस अवसर राज्य मंत्री निषाद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना के माध्यम से 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में वार्षिक 6000 रुपया हस्तांतरित हो रहे हैं।उज्जवला योजना में 9.6 करोड़ रसोई घर धुआं रहित हो गए है। मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास सिद्धांत पर काम कर रही है।
इस संपर्क अभियान में तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, बड़ोखर मंडल अध्यक्ष श्याम बाबू पाल, तिंदवारी मंडल संयोजक आलोक मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।