संवाद -विनोद मिश्रा
बांदा। सूर्य देवता की बांदा में तपन के तेवर ज्यादा गर्म हो गये हैं। जून में आग बरसने की बाढ़ आ गईं है। सूर्य देवता दना -दन आग की बरसात कर रहें हैं ! शुक्रवार को तेज धूप के साथ तापमान ने तीखे तेवर दिखाए। पारा 48 डिग्री पर पहुंच गया। आसमान से बरस रही आग जिस्म को झुलसाती रही।मानों जिंदा शरीर आग के हवाले हो गया हो? लू का भी प्रकोप तमाचा मारता रहा।
जून के दूसरे पखवारे से ही गर्मी के तेवर अत्यधिक तीखे हैं। जून शुरुवात से ही जिस्म जलाये डाल रहा है ! लगातार बढ़ रहा पारा शुक्रवार को 49 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि गुरुवार को 48 डिग्री अधिकतम तापमान था! सुबह 9 बजे से ही तेज धूप लोगों को परेशान करने लगती है ।
दोपहर 12 बजे के बाद से शाम 5 बजे तक लू के थपेड़े जिस्म झुलसा देने जैसे लगे। दुपहिया वाहनों को लू सबसे ज्यादा परेशान कर रही है। पैदल राहगीर गीली तौलिया सिर पर ओढ़े नजर आए। हीट स्ट्रोक का खतरे जान साबित हो रहा है।