आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामियाँ अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे संघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी फिरोजाबाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद से शातिर चोर विकास उर्फ नाती पुत्र राजू नि0 चौडी गली रामनगर, थाना लाइनपार , फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी के 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए ।
पूँछताछ में अभियुक्त ने बताया कि साहब मै अपने शौक पूरे करने के लिये मैं रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद के आस-पास व चलती ट्रेनों व प्लेटफार्मो पर चोरी करता हूँ । ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्री जब अपने मोबाइल फोन चार्जिग पर लगाकर व अपने बैग रखकर सो जाते हैं या इधर उधर हो जाते हैं उसी समय मै मौके का फायदा उठाकर फोन, बैग,पर्स आदि कीमती सामान की चोरी करके निकल जाता हूँ तथा चोरी किये गये मोबाइल फोनों व कीमती सामान को आते जाते लोगों को कम कीमत पर बेच देता हूँ, इससे जो भी पैसा मिलता है उससे मै शौक पूरे करता हूँ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 सन्तोष कुमार, थाना जीआरपी फिरोजाबाद।
2. है0का0 653 देवेश कुमार, थाना जीआरपी फिरोजाबाद ।