बुलन्दशहर। तहसील स्याना के गांव किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल प्रांगण में बुधवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय सातवीं नेशनल बॉची चैम्पियनशिप की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। आयोजन स्थल पर राज्य की टीम पहुंचनी शुरू हो गई हैं।
बता दें कि नेशनल इवेंट में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि सहित देश भर के करीब दर्जन भर से अधिक राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।
बॉशे एसोसिएशन इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर सन्तोष पाल ने बताया कि चैंपियनशिप चार वर्गों में आयोजित होगी। अंडर-10, 14, 18 और ओपन वर्ग में नॉकआउट चैंपियनशिप में सभी राज्यों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सिंगल्स, डबल्स और मिक्स केटेगरी में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में ओवरऑल प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली चैंपियनशिप टीमों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन स्थल एलिंगुवा पब्लिक स्कूल प्रांगण में सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि से लेकर अन्य व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।