उत्तर प्रदेश

ईद व कावड़ को लेकर सहावर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

संवाद। नूरूल इस्लाम

सहावर। कोतवाली परिसर में ईद व सावन मास कावड़ मेला को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी राजू निषाद, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें आगामी त्यौहार बकरा ईद व सावन मेला को लेकर शांतिपूर्ण कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। सीओ राजू निषाद ने बताया की सभी समाज के लोगों से ईद और कावड़ यात्रा त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें उन्होंने बताया ईद के दिन प्रतिबंध पशुओं की कुर्बानी न करें खुले में कुर्बानी की इजाजत नहीं दी जाएगी जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि त्योहारों को आपस में भाईचारे के साथ मनाएं अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी। इस मौके पर हाजी मैनुद्दीन सैफी,कारी अकीलउर्रहमान,राजीव कुमार मिश्रा, अभिषेक तोमर,डॉ भूदेव सिंह राजपूत,तनवीर हसन,गौरव वार्ष्णेय, लक्ष्मण सिंह,महेश गोला, शहजाद सैफी,नबी मोहम्मद, क्यामुद्दीन, इमरान, मिर्जा रियाज बैग,कमल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।