उत्तर प्रदेश

पहले दिन के मैच में यूपी और जम्मू कश्मीर का जलवा

  • जम्मू ने 4 में से 3 जबकि यूपी ने 3 में से दो मैच जीते
  • दिल्ली, लद्दाख और उत्तराखंड ने एक-एक मैच जीता
  • अंडर-10 में नन्हे मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा

बुलंदशहर। बुगरासी के गांव किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल प्रांगण पर बुधवार को 7वीं नेशनल बॉची चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री भारत भूषण त्यागी ने कोर्ट पर बॉल फेंककर किया। भारत भूषण त्यागी ने कहा कि ग्रामीणांचल में इस प्रकार के मंच मिलने से गांव की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से एलिंगुवा सहित क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। एलिंगुवा परिवार बधाई का पात्र है। एलिंगुवा के चेयरमैन विपिन त्यागी ने सभी मेहमान टीमों के खिलाड़ी और कोच का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन का भरोसा दिलाया।
टूर्नामेंट के पहले दिन आयोजित मैचों में यूपी और जम्मू कश्मीर का जलवा रहा। अपराह्न तक सिंगल्स के 9 मैच कराये गये। जिसमें अंडर-10 बालक वर्ग में जम्मू कश्मीर ने दिल्ली को 6-3 से हराकर बढ़त बनाई। यूपी ने लेह लद्दाख को 4-1, दिल्ली ने यूपी को 4-2, लद्दाख ने जम्मू कश्मीर को 3-2, जम्मू कश्मीर ने हरियाणा को 2-1 जबकि जम्मू कश्मीर ने लद्दाख को 8-1 से हराकर बढ़त बनाई। बालिका वर्ग के दो मैचों में यूपी ने हरियाणा को 5-1 जबकि उत्तराखंड ने हरियाणा को 3-2 से हराकर बढ़त बनाई। सभी अतिथियों का तिलक करके स्वागत किया गया। उदघाटन समारोह का संचालन मोहम्मद ज़ाकिर ने किया। इससे पूर्व प्रांगण में मौजूद सभी खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों ने योग शिविर में हिस्सा लिया। प्रदीप त्यागी ने कोर्ट की व्यवस्थाएं बनाईं। इस दौरान बॉची एसोसिएशन इंडिया के महासचिव कुलदीप पाटिल, राजेन्द्र त्यागी, संजय त्यागी, निर्दोष त्यागी, उमेश कुमार, बब्बू त्यागी, सन्तोषपाल, राजकुमार चौधरी, तिलकराम त्यागी, ओमदेव आर्य आदि सहित एलिंगुवा की समस्त टीम मौजूद रही।