उत्तर प्रदेश

दलित मुस्लिम अपने हक़ की लड़ाई कांग्रेस के साथ आकर लड़े: मोहसिन काज़ी

आगरा ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चाय की दुकान पर सविधान पर चर्चा (दलित मुस्लिम संवाद ) का आयोजन शुक्रवार को नाई की मंडी तोपखाने पर किया गया जिसमे मौजूद अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहसिन काज़ी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आप आपने हक़ की लड़ाई कांग्रेस के साथ आकर लड़े क्योकि जब जब दलितों और मुस्लिमों पर संकट आया है सपा बसपा ने हमेशा समाज को धोखा ही दिया है जब एससी एसटी एक्ट आया तो बसपा प्रमुख मायावती के मुँह से एक शब्द नहीं निकला और जब सीएए आया तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुसलमानों के हक़ में एक शब्द नहीं निकला वही वरिष्ठ नेता हबीब कुरैशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा सरकार में महंगाई की मार से दलित और मुसलमान सबसे ज़्यादा त्रस्त है युवा नेता समीर शेख ने लोंगो से कहा की 2024 में दलितों और मुस्लिमों के रुख से ही दिल्ली का रास्ता तय होगा इसलिए आप लोग अपने हक़ के लिए 2024 लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस का साथ दें कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहसिन काजी, हबीब कुरेशी,हफीज खां, मोहम्मद आरिफ, छात्र नेता समीर शेख, मोहम्मद फहीम, कफील, फैज़ आदि शामिल थे