देश विदेश

पसमांदा मुस्लिम समाज को भाजपा से जोड़ने के लिए चलेगा विशेष अभियान : सुनील बंसल

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने किया पसमांदा तहरीक पुस्तक का विमोचन

नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक द्वारा लिखित पसमांदा तहरीक पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षो के भाजपा शासन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों के बदौलत पसमांदा मुस्लिम समाज को समाज की मुख्यधारा में लाने का सफल प्रयास हुआ है, पिछली सरकारों ने जहां पसमांदा मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा वहीं भाजपा सरकार ने पसमांदा समाज को राजनितिक प्रतिनिधित्व दिया जिसमे सरकार में पसमांदा मुसलमानो का सामाजिक आर्थिक व राजनितिक लाभ हुआ, पप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया व हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं को पहुँचाया है, योजनाओं का लाभ पाया हुआ एक बड़ा लाभार्थी तबका पसमांदा मुस्लिम समाज से आता है जिस कारण आज पसमांदा मुसलमानो की पहली पसंद प्रधानमंत्री बने हैं और पसमांदा मुस्लिम समाज का विश्वास मोदी जी में बना है, सुनील बंसल जी ने पसमांदा मुसलमानो को भाजपा से जोड़ने के लिए देश भर में विशेष अभियान चलाने को लेकर कहा कि भाजपा बूथ स्तर तक पसमांदा मुसलमानो को जोड़ेगी व जुड़े हुए लोगो के साथ जल्द ही भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ पसमांदा संवाद कार्यक्रम शुरु किये जायेंगे जिससे पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों का सीधा संवाद भाजपा से होगा व विपक्ष द्वारा जो मुसलमानो को बरगलाने व डराने का प्रयास किया जाता है उसको भी रोकने में मदद मिलेगी, इस मौके पर आये हुए पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगो ने भी पुस्तक विमोचन करने पर श्री सुनील बंसल जी का धन्यवाद किया