आगरा। सिकंदरा स्थित नहर वाली मस्जिद के ख़तीब व इमाम जुमा हाजी मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बे ए जुमा में कहा कि आज के जुमा के ख़ुत्बे में इस्लाम के एक अहम रुक्न हज्ज की बात होगी इस वक़्त पूरी दुनिया के मुसलमान मक्का मुकर्रमा पहुँच रहे हैं अल्लाह के घर का तवाफ़ करने और अराफ़ात के मैदान में हाज़िर होने। अराफ़ात की हाज़िरी ही हज्ज है। जो मुसलमान अराफ़ात में नहीं पहुँच सकता वो अपने मुल्क में ईदुल-अज़्हा की नमाज़ अदा करता है और अल्लाह को अपनी क़ुर्बानी पेश करता है। ये क़ुर्बानी क्या है और क्यों करते हैं ? दरअसल ये इब्राहीम अ़लैहिस्सलाम की सुन्नत है। अफ़्सोस हमको सिर्फ़ ‘क़ुर्बानी’ याद है। क़ुरआन में दर्ज ‘बाप-बेटे’ की बात-चीत नहीं मालूम जो कि असल चीज़ है। सूरह साफ़्फ़ात में आयत नम्बर 100 से 107 तक ये बात-चीत दर्ज है। इसमें कहा गया है- “ऐ मेरे रब मुझे नेक बेटा अता कर, सो हमने उन्हें सहनशील बेटे की ख़ुशख़बरी दी, फिर जब वो बेटा उनके साथ दौड़-धूप की उम्र को पहुँचा तो इब्राहीम ने कहा, बेटे मैंने ख़्वाब देखा है कि मैं तुम्हें ज़िबह कर रहा हूँ, अब बताओ तुम्हारी क्या राय है ? बेटे ने कहा, अब्बाजान वही कुछ कीजिए जो आपको हुक्म हुआ है, अगर अल्लाह ने चाहा तो आप मुझे सब्र करने वाला पाएंगे, फिर जब दोनों ने सरे तस्लीम ख़म कर दिया और इब्राहीम ने बेटे को पेशानी के बल गिरा दिया, तब हमने उसे पुकारा, ऐ इब्राहीम तुमने ख़्वाब को सच कर दिखाया, हम यक़ीनन नेकी करने वालों को ऐसे ही सिला देते हैं, यक़ीनन ये एक खुला इम्तिहान था और हमने एक बड़ी क़ुर्बानी उनका फ़िदिया दिया।” ये बात-चीत हमको मालूम ही नहीं है, उसको समझने की ज़रूरत है कि अल्लाह के हुक्म के आगे अपने जिगर के टुकड़े को क़ुर्बान करने को तैयार हो गए। हम कितना अल्लाह के हुक्म को मान रहे हैं ? हर एक को इस पर सोचने की ज़रूरत है, यही क़ुर्बानी के पीछे का मतलब है। क़ुर्बानी करते वक़्त ये बात अपने ज़हन में रखें कि ऐ अल्लाह जिस तरह तेरे ख़लील की ये सुन्नत अदा कर रहा हूँ, मैं अपनी ज़िन्दगी में तेरे हुक्म को भी उसी तरह मानूँगा। अल्लाह हम सबको इसकी तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।
क़ुरबानी और हम! हाजी मुहम्मद इक़बाल
June 23, 20230
Related Articles
June 19, 20220
अब 44 बीमारियों का आरबीएसके के तहत होगा इलाज
अब 44 बीमारियों का आरबीएसके के तहत मिलेगा इलाज
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिलता है बीमारियों का मुफ्त उपचार
आरबीएसके में अब छह बीमारियों को और जोड़ा दिया गया है
आगरा। (डीवीएनए
Read More
December 5, 20230
51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 6 से 10 दिसंबर तक कुंडोल में
विश्व शांति के साथ वैदिक धर्म से युवाओं को जोड़ने के लिए गायत्री परिवार का आयोजन
51 गांवों के हजारों सनातनी यज्ञ में देंगे आहुति
राष्ट्रीय जागरण अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार का आगरा में अनूठा का
Read More
November 14, 20210
नेहरू जयंती पर जरूरतमंद बच्चों को फूड पैकेट एवं खिलौनों का वितरण
अजमेर ! आजादी के महानायक, आधुनिक भारत के निर्माता, पंचायतीराज के प्रणेता, शैक्षणिक और औद्योगिक क्रांति के सूत्रधार, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, भारतरत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर
Read More