अन्य

उस्मानी समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह

आगरा। राष्ट्रीय उस्मानी मंच के बैनर तले आज नरी पुरा स्थित होटल चाहत पैलेस पर समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज के जिन बच्चों ने इस बार हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में 60% से लेकर 90% अंक लाने पर राष्ट्रीय उस्मानी मंच द्वारा मोमेंटो मेडल सर्टिफिकेट से नवाजा गया इस सम्मान समारोह में आगरा ही नहीं है पूरे उत्तर प्रदेश से आए हुए छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उस्मानी मंच के अध्यक्ष जावेद उस्मानी ने कहा कि समाज की उन्नति तरक्की तभी संभव है कि जब हमारे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें हमारे समाज से भी हमारे होनहार बच्चे डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट आईएएस पीसीएस बन कर हमारे समाज का नाम रोशन करें आगे का जमाना कंप्यूटर का जमाना है हमारे बच्चों की जिंदगी पढ़ी लिखी होनी चाहिए जिससे कि जब हम अपने बच्चों को किसी आईपीएस पीसीएस आईएस की सीट पर बैठे देखें तो हम भी अन्य समाज से यह कह सकेगी अब हमारा समाज अनपढ़ जाहिल नहीं है क्योंकि हमारे समाज का बच्चा आज आईपीएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर बन कर जनता की सेवा कर रहा है।

कार्यक्रम का संचालन हाजी अकबर अली द्वारा किया गया अपने संबोधन में हां जी अकबर ने कहा कि समाज में से बुराइयां तभी खत्म होंगी आने वाली हमारी जनरेशन जब पढ़ी लिखी होगी आज के जमाने में बिना पढ़ाई लिखाई के कुछ नहीं है दुनिया में सबसे पहले पढ़ाई लिखाई है लगभग 200 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिसमें समाज से कोई बच्चे हाफिज ए कुरान व आलिम ए कुरान भी मौजूद रहे दुनिया की तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम भी हमारे बच्चों को पढ़नी चाहिए जिससे कि हमारे समाज के बच्चे हाफिज ए कुरान आलिम ए उड़ान बनकर अपने मां-बाप को अपने साथ जन्नतुल फिरदौस में ले जाने का काम करें आज हमारे लिए यह तालीम पहला दुनियावी काम है इसके बिना हम सभी अधूरे हैं इसलिए तालीम को आम किया जाए जिससे कि गरीब बच्चों को भी वह तालीम मिल सके कि जिसके वह हकदार हैं मोहम्मद साहब ने फरमाया है कि अगर तुमको तालीम हासिल करने के लिए चाइना भी जाना पड़े तो आप जाइए और तालीम हासिल कीजिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से उस्मान उस्मानी एडवोकेट, असमा सीमा उस्मानी, रहीसुद्दीन ,डॉक्टर यूनुस बंटी भाई, हाजी शकील चांद उस्मानी, शमशु उस्मानी, बहाउद्दीन उस्मानी ,डॉक्टर समीर इरफान उस्मानी ,मीनू लतीफ उस्मानी श्रेया पार्षद आदि मौजूद रहे