राजस्थान

विधा परिषद की हुई 71वी बैठक हुई संपन्न

संपन्न हुई बैठक जिसमे निम्नानुसार निर्णय लिए गए:-

बैठक में विद्या परिषद की 69वी एवं 70वी बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई साथ ही इनकी अनुपालना रिपोर्ट का भी अनुमोदन किया गया ।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर ।विश्वविद्यालय में लागू होगी नई शिक्षा नीति l विश्वविद्यालय परिसर में बैचलर ऑफ फिजिकल कोर्स ( एसएफएस) खोले जाने पर विचार किया गया l
पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया ।
बीएससी ऑनर्स /एमएससी इंटीग्रेटेड कोर्स प्रारंभ करने से पूर्व डिग्री संस्थापित किए जाने का निर्णय इसके उपरांत ही इस कोर्स को प्रारंभ करने पर विचार किया जाएगा ।
रीजनल कॉलेज को डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी एनओसी की पुष्टि की गई l
CORA समिति की अनुशंसाओ पर विद्या परिषद में विचार किया एवं कुछ बिंदुओं पर संशोधन किए जाने का निर्णय लिया l
विश्वविद्यालय की डिग्री का एक ही फॉर्मेट होगा जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय की तर्ज पर मॉडर्न टेक्नोलॉजी के आधार पर चिप लगाई जाएगी ।
रिसर्च ऑर्डिनेंस 124 में कुछ संशोधन के साथ आगामी विद्या परिषद की बैठक में रखने का सुझावित किया गया ।
विश्वविद्यालय परिसर में Bed स्पेशल के लिए आरसीआई की अनुमति लिए जाने का निर्णय लिया गया।