देश विदेश

नई दिल्‍ली के लुटियन जोन में औरंगजेब लेन का नाम अब होगा- एपीजे अब्‍दुल कलाम लेन

नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद ने लुटियन जोन में औरंगजेब लेन का नाम एपीजे अब्‍दुल कलाम लेन करने के प्रस्‍ताव को अपनी स्‍वीकृति प्रदान कर दी है। परिषद के उपाध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने आकाशवाणी को यह जानकारी दी।
उपाध्‍याय ने बताया कि करीब आठ साल पहले औरंगजेब रोड का नाम डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम रोड करने का प्रस्‍ताव आया था, जिसे मंजूरी दे दी गई थी लेकिन पास स्थित औरंगजेब लेन का नाम नहीं बदला गया था। औरंगजेब लेन डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वी राज रोड से जोड़ती है। अब इसका नाम बदलने की मंजूरी दी गई है।
परिषद ने अपनी एक बैठक में गोल मार्केट को म्‍यूजियम के रूप में विकसित करने के प्रस्‍ताव को भी स्‍वीकृति दी है। इस म्‍यूजियम को 21 करोड 66 लाख रूपये की लागत से विकसित किया जायेगा। म्‍यूजियम के पास शहीद भगत सिंह मार्ग पर सब-वे भी बनाया जायेगा और भाई बीर सिंह मार्ग के पास खाली जमीन पर पार्किंग डेवलप की जाएगी।