आगरा। सिकंदरा स्थित नहर वाली मस्जिद के ख़तीब व इमाम जुमा हाजी मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बे ए जुमा में कहा कि में एक ‛ऑफर’ का ज़िक्र होगा, जो कि हर एक शख़्स को मिल सकता है जो थोड़ी सी प्लानिंग कर ले, जी हाँ! बग़ैर जानवर ज़िबह किये हुए अल्लाह की तरफ़ से क़ुरबानी का सवाब मिल जाएगा। ये एक बेहतरीन ऑफर है और अल्लाह की तरफ़ से है जिसके मिलने की पूरी गारंटी आपके पास है यानि हमारा सबका ईमान अल्लाह पर है जिसको यक़ीन नहीं वो ‛मुसलमान’ ही नहीं। आपके सामने बुख़ारी और मुस्लिम की दो हदीसें पेश कर रहा हूँ, इस दुनिया मे क़ुरआन के बाद सबसे ज़्यादा इन दो किताबों पर ही मुसलमान का सबसे ज़्यादा यक़ीन है। बुख़ारी की हदीस नम्बर 929 और मुस्लिम की हदीस नम्बर 850 को नोट कर लें हदीस को बयान किया है हज़रत अबू हुरैरा रज़ि अल्लाहु अन्हु ने। हदीस का खुलासा ये है कि अल्लाह के रसूल ने फ़रमाया– “जब जुमा का दिन आता है तो फ़रिश्ते मस्जिद के दरवाज़े पर आने वालों के नाम लिखते हैं। सबसे पहले आने वाला ऊँट की क़ुर्बानी देने वाले की तरह लिखा जाता है, उसके बाद आने वाला गाय की क़ुर्बानी देने वाले की तरह फिर मेंढे की क़ुर्बानी का सवाब उसके बाद मुर्ग़ी का सवाब उसके बाद अंडे का सवाब लिखा जाता है। जब इमाम ख़ुत्बे के लिए मिम्बर पर आता है तो फ़रिश्ते अपने लैपटॉप बन्द कर देते हैं और ख़ुत्बा सुनने में व्यस्त हो जाते हैं।” इससे ये भी मालूम हुआ कि इमाम के मिम्बर पर आने के बाद जो आता है उसका नाम नहीं लिखा जाता, ये बहुत बड़ा नुकसान हुआ। इसीलिए ज़रूरी है कि वक़्त से पहले मस्जिद में आएं और सवाब के साथ लैपटॉप में अपना नाम भी दर्ज कराएं और अल्लाह का ये ऑफर हर जुमे को होता है। अल्लाह के बंदों! जुमा आठ दिन में आता है क्या आप पहले से इसकी प्लानिंग नहीं कर सकते ? आज आप ये फ़ैसला मस्जिद से निकलने से पहले करलें कि अगले जुमे को सबसे पहले मस्जिद में दाख़िल होंगे। इन शा अल्लाह। अल्लाह हम सबको तौफ़ीक़ अता फ़रमाये। आमीन।
ज़िबह के बग़ैर क़ुरबानी के सवाब का ऑफर! हाजी मुहम्मद इक़बाल
June 30, 20230
Related Articles
October 8, 20240
बजरंग बली हनुमान ने किया लंकेश की स्वर्ण लंका को अग्नि को समर्पित
आगरा। रामलीला मैदान में सोने की लंका में माता जानकी सुन्दर सुसज्तित एवं फली से लगी हुई अशोक वाटिका में बैठी हुई थी। दर्शक व बच्चे अशोक वाटिका को देखकर उत्साहित हो रहे है। हनुमान जी अपने स्वरूप से दर्
Read More
June 3, 20240
महाराष्ट्र राज्य से आए 140 सीनियर सिटीजंस पर्यटकों के समूह का ताज सुरक्षा पुलिस ने स्वागत किया
आगरा। महाराष्ट्र राज्य से आए 140 वरिष्ठ नागरिक एवं महिला पर्यटकों के समूह का ताजमहल के पश्चिमी गेट पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री तिलक राम भाटी के निर्दे
Read More
August 29, 20230
सरताज ए आगरा के उर्स पर गुलाम ए सरताज ए आगरा फाउंडेशन ने चादर की पेश
आगरा। सरताज ए आगरा हज़रत सैय्यदना ख़्वाजा शाह अमीर अबुल उल्ला नक़्शबन्दी अहरारी रह के सालाना 384 वा उर्स मुबारक के मौके पर गुलाम ए सरताज ए आगरा फाउंडेशन ने जुलूस के चार पेश की, जुलुस में तमाम आशिक ए अबुल
Read More