राजस्थान

तारागढ़ पर लगाया गया मंहगाई राहत शिविर बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । तारागढ़ पर लगाए गए दो दिवसीय मंहगाई राहत शिविर में लोगों ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए और राज्य की कांग्रेस सरकार द्धारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी और लाभकारी योजनाओ को प्राप्त करने के लिए अपने गारंटी कार्ड प्राप्त किए। यह शिविर दरगाह में जैनबिया हॉल में लगाया गया था।
आयोजक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एस एम अकबर ने बताया की जिला प्रशासन से आग्रह किया था के तारागढ़ पर बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं और उनका नीचे के शिविर में नही पुहच पाएंगे।
दो दिवसीय मंहगाई राहत शिविर तारा गढ़ पर लगाया जाए ताकि राज्य सरकार की लाभकारी जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ जनता को दिला सके। जिस पर अजमेर नगर निगम द्वारा शिविर लगाया गया।
शिविर में अपनी सेवाएं देने वाली तारागढ़ दरगाह कमेटी जिन्होंने हॉल बिजली की व्यवस्था की, तारागढ़ पंचायत, तारागढ़ विकास समिति, के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं और लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए।
इस मौके पर एस एम अकबर, हफीज अली, इमराम हुसैन, मंसूर अली, इज़हार हुसैन, दिलावर अब्बास,तारागढ़ दरगाह कमेटी सदस्य मो यूनुस हुसैन, पंचायत सचिव बब्बर हुसैन,तारा गढ़ विकास समिति के अध्यक्ष अकील हुसैन, एडवोकेट तसलीम रजा,सैयद रब नवाज़, महमूद जलाल, अहसान अली, सहित अन्य पदअधिकारी मौजूद रहे।