राजस्थान

रक्तदान महादान है — बाहैती

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर! महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डाँ गोपाल बाहेती ने कहा कि रक्तदान महादान है! हर स्वस्थ व्यक्ति को 6 माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए !उन्होंने कहा कि समाज में यह भ्रांति है की रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है!

पूर्व विधायक डाँ बाहेती अग्रवाल पंचायत सोलथम्भा धड़ा एवं जागेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा सोलथम्भा भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे! डाँ बाहैती ने कहा कि रक्तदान करने से मानव का शरीर स्वस्थ रहता है तथा तन मन मे नई ऊर्जा का संचार होता है!

रक्तदान शिविर संयोजक राजेश मिश्रा एवं संजय अत्तार ने बताया सर्व जनहित में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! रक्तदान शिविर का पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती ने शुभारंभ किया!

शिविर में सर्व जन हित में 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 200 से अधिक ने ब्लड टेस्ट करा कर भविष्य में आवश्यकता करने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया!

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक गोपाल बाहेती , महेंद्र सिंह रलावता जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल गजेंद्र सिंह रलावता आदि ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की! शिविर में मित्तल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं दी !

शिविर में कमल गंगवाल प्रेमदत्त शर्मा गोविन्द कुचिलिया ललित डिडवानिया राजेश मिश्रा प्रेमनारायण गर्ग विष्णु प्रकाश गर्ग देवदत्त गोयल चेतन पवार विजय सोनी सुरेश सोनी राजेंद्र विजय आदि ने सहयोग किया!