अन्य

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह का गुरुद्वारा गुरु का ताल पर भव्य स्वागत


आगरा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने अपने आगरा आगमन पर कहा की गुरु जी शहादत से जुड़ी इस धरती को नमन कर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं।इससे पूर्व आगरा आगमन पर उनका गुरूद्वारे पहुंचने पर सिक्ख समाज एवम अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र एवम महानगर ने भव्य स्वागत किया।


उन्होंने अपने उदबोधन मे कहा की प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार सभी का बराबर से विकास करवाया जा रहा है । सिक्ख समाज के रामगढ़िया समाज द्वारा ओ बी सी प्रमाण पत्र जारी होने मे दिक्कत के बारे मे उनको बताया गया तो उन्होंने कहा की वह इसका वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर निदान करवाएंगे।


गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा उनसे 2024 मे श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के 350 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रम की ओर ध्यान इंगित करते हुए की गुरुद्वारा परिसर मे उपस्थित सरोवर पानी के अभाव में सूख गया अगले वर्ष होने वाले वृहद आयोजन से पहले इसमें पानी का श्रोत दिलवाया जाए जिस पर सदस्य महोदय ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत घर घर पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।


अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर द्वारा अगले वर्ष गुरूद्वारे गुरु के ताल पर होने वाले आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को इसमें बुलाए जाने और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का नाम श्री गुरु तेग बहादुर एक्सप्रेस वे कराए जाने की समाज की भावना की ध्यान आकर्षित किए जाने पर सरदार परविंदर सिंह ने बताया की इसका निवेदन पहले ही केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को किया जा चुका है ।साथ ही उन्होंने वहा उपस्थित समाज से उन्होंने पूरे मार्ग पर जगह जगह गुरु जी के उपदेश मार्ग मे लिखाए जाने का आश्वशासन मांगे।साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ मे खालसा स्मारक बनाए जाने पर आभार जताया ।


गुरुद्वारा गुरु के ताल पर संत बाबा प्रीतम सिंह ,ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर,महानगर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ,महानगर महामंत्री बॉबी बेदी,रामगढ़िया सिक्ख समाज के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह ,सिक्ख समाज से उपेंद्र सिंह लवली,दलजीत सिंह सेतिया,देवेंद्र सिंह ,रविंद्र सिंह अरोरा,सिंपल जुल्का,जसप्रीत मेहर, आई एस मेहता,सेंट्रल जेल महिला प्रतिषेद समिति की सदस्य सोनी त्रिपाठी,समाजसेवी आई पी सिंह आदि उपस्थित रहे।