उत्तर प्रदेश

अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय गुणात्मक शिक्षा के नये आयाम स्थापित करेगा। डॉक्टर सुकेश यादव

आगरा। अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय द्वारा आगरा शहर के पी0 एल0 पैलेस होटल में एक भव्य प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह विश्वविद्यालय आगरा में फतेहाबाद रोड पर बमरौली कटारा के निकट स्थित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सुकेश यादव द्वारा कहा गया कि आगरा शहर को एक नया विश्वविद्यालय मिला है जो गुणात्मक शिक्षा के नये आयाम स्थापित करेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 सुनील कुमार जैन ने कहा कि छम्च्.2020 के अनुसार नए पाठ्यक्रमों को संचालित किया जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक डा0 गौरव यादव ने बताया कि रोजगारपरक शिक्षा एवं विश्व स्तरीय सुविधाएं एवं अवसर प्रदान किये जायेगें। कार्यक्रम में डा0 पी0एस0 यादव (मेम्बर ऑफ गवर्निंग बॉडी) अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय, डा0 गीता यादव (वाइस चेयरपर्सन), श्री अशोक यादव (मेम्बर ऑफ गवर्निंग बॉडी), डा0 सुनील कुमार जैन (कुलपति), डा0 हिमांशू यादव (मैनेजिंग डायरेक्टर), डा0 शुभम यादव (मेम्बर ऑफ गवर्निंग बॉडी), डा0 गौरव यादव (महानिदेशक) अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय एवं डा0 एस0 के0 चौहान (रजिस्ट्रार) मौजूद रहे। पत्रकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे गये जिनका विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा विस्तृत उत्तर दिया गया।