राजस्थान

आम आदमी पार्टी ने दिया कलेक्ट्रेट में धरना

आम आदमी पार्टी लोहागल के पीड़ित परिवारों के साथ

आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाकर रहेगी

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा
आप प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक के सानिध्य में ( लोहागल में ADA द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए 4 से भी ज्यादा मकानों को ध्वस्त करने व गरीब परिवारों को बेघर ) के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन स्वरूप पीड़ित परिवारों के साथ धरना दिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बीते दिन जो अजमेर लोहागल में दुखद घटना हुई है जिसमें कई गरीबों परिवारों के आशियाने ढह गए हैं नियमों को ताक में रखते हुए एडीए द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए 4 से भी ज्यादा मकानों को ध्वस्त कर गरीब परिवारों को घर से बेघर कर सड़क पर छोड़ दिया है ADA द्वारा उक्त कार्रवाई से पीड़ित परिवार अपने घर गृहस्थी का सामान खुले में रखने को मजबूर हैं कई परिवार के छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं प्रशासन की लापरवाही के कारण बेघर हो गए हैं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पट्टा योजना ना जाने कहां चली गई है क्योंकि जब गरीबों की बात आती है तो सारी योजनाएं हैं ताक में रख दी जाती है इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पीड़ित परिवारों के साथ विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन दिया गया उक्त कार्रवाई में जिन लोगों को प्रशासन द्वारा बेघर किया गया है वह सब भी इसी देश के नागरिक हैं, भारत माता की संतान हैं आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाकर रहेगी आम आदमी पार्टी प्रशासन से मुआवजे की मांग करती है

धरना प्रदर्शन में एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया, महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह रावत, व्यापार विंग शहर जिला अध्यक्ष हेमंत गहरवार, कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।