उत्तर प्रदेश

शिक्षित बालिका करती दो कुलों को रोशन, हर बेटी को अवश्य दें विद्या का धन

नारायण बाला शिक्षा समिति ने किया मेधावी छात्राओं का सम्मान
10− 12 वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बेटियों को दी प्रोत्साहन राशि
चंद्रा बालिका विद्या पीठ इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित

आगरा। शिक्षित बालिका एक नहीं दो कुलों को संस्कारों के प्रकाश से रोशन करती है। बेटियों को परवरिश में विद्या का धन अवश्य दें ताकि वे आने वाली पीढ़ी को सुसंस्कारित बना सके। इसी संदेश के साथ नारायण बाला शिक्षा समिति ने मेधावी छात्राओं का सम्मान किया।
08 जुलाई 2023, दिन शनिवार को न्यू आगरा स्थित चंद्रा बालिका विद्या पीठ इंटर कॉलेज में नारायण बाला शिक्षा समिति द्वारा मेधावी छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का आरंभ कार्य पालक विजय अग्रवाल, प्रवर्तक मनीष अग्रवाल, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शारदा गुप्ता, प्रधानाचार्य रचना शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एंव स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रवर्तक मनीष अग्रवाल ने कहा कि समारोह में दसवीं और बारहवीं कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर किया गया। बेटियां दो कुलों का मान होती हैं, उनकी शिक्षा एवं सुरक्षा एक परिवार का ही दायित्व नहीं अपितु पूरे समाज का दायित्व है। कार्य पालक विजय अग्रवाल ने कहा कि संस्था बालिकाओं के शैक्षिक उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि स्कूल द्वारा माता पिता को बच्चियों स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कौशल विकास की शिक्षा दी जाती है। प्रधानाचार्य रचना शर्मा ने कहा कि समारोह में बारहवीं की छात्रा कोमल, मनीषा पिप्पल, आशी सिंह, गंगा और दीया पाठक एवं दसवीं की नेहा कुमारी, शगुन राठौड़, मीनाक्षी, चाहत शर्मा एवं लवी को सम्मानित किया। समारोह का संचालन नूतन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रजनी कदम, सपना, रेखा शमी, रेखा, भारद्वाज, मीना, दिलीप कुमार, अमित यादव, गौरव कुशवाह आदि उपस्थित रहे।