राजस्थान

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय बनसोडे ने 36 विधायकों के साथ ख़्वाजा की दरग़ाह में शुक्राना अदा किया

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । अज़मेर । विश्व प्रशिद्ध महान सूफ़ी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ़ में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय बनसोडे ने 36 विधायकों के साथ अज़मेर पहुँचे । अज़मेर में सर्किट हाउस में रुके ख़्वाजा साहब की दरग़ाह शरीफ़ में शाम को 5 बजे पहुँचे । 36 विधायकों के साथ मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए ।
सभी को दरग़ाह शरीफ़ के ख़ादिम ने ज़ियारत कराई औऱदस्तारबंदी करने के बाद दरग़ाह शरीफ़ का तबर्रुक दिया।
ज़ियारत के बाद मंत्री संजय बनसोडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले कई साल से बाबा के दरबार में आता रहता हूँ इस बार भी महाराष्ट्र सरकार के 54 विधायकों में से 36 विधायकों को लेकर अज़मेर ग़रीब नवाज़ की दरग़ाह में शुक्राना अदा किया । महाराष्ट्र के लोग सुख शांतिपूर्ण तरीके से रहे बाबा के दरबार में यहीं कमाना करता हूँ । आपको बता दे कि मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बड़ा झटका दे दिया. अजित पवार ने एनसीपी के कई विधायकों को तोड़कर शिंदे सरकार में शामिल किया इनमे से छगन भुजबल, हसन मुशरिफ, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, अनिल भाईदास पाटिल, बाबूराव अत्राम और संजय बनसोडे शामिल हैं.इन सभी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जल्द ही विभाग सौपे जायँगे । संजय बनसोडे केबिनेट मंत्री बनने पर अपने साथ 36 विधायकों को लेकर ख़्वाजा साहब की दरग़ाह में आए औऱ अमन चैन खुशहाली की दुआँ माँगी ।