अन्य

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती एवं भीमनगरी समारोह केन्द्रीय समिति कल करेगी इन लोगों का सम्मान जानने के लिए करें क्लिक

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती एवं भीमनगरी समारोह केन्द्रीय समिति की ओर से भीमनगरी आयोजन के दौरान शोभायात्रा में झांकियां, मंच, स्वागत द्वार बनाने बालों का सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को होटल किरण दीप होटल में हुई प्रेसवार्ता में केंद्रीय भीमनगरी के संरक्षक करतार सिंह भारतीय ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को बड़ी धूमधाम के साथ निर्धारित मार्ग पर ऐतिहासिक शोभायात्रा को लाखों आंबेडकर अनुयायियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया।

महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकारी दी की 9 जुलाई दोपहर 2 बजे डॉ. आंबेडकर सामुदायिक केन्द्र छीपीटोला पर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष 100 से अधिक झांकियां शामिल हुई थी। आगामी 2024 की भीमनगरी में 100 से भी अधिक झांकी लाने के समिति तैयारी कर रही है। झांकी, स्वागत द्वार, मंच, सजावट करने वाले आयोजकों सम्मान किया जाएगा।

श्याम जरारी ने कहा कि सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम करने से आयोजकों में जोश व प्रशंसा पैदा होती है। वह जोश और उत्साह के साथ काम करते हैं।

इस दौरान करतार सिंह भारतीय एड, धर्मेंद्र सोनी, सुनील कुमार चित्तौड़, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, श्याम जेरारी, केसी आनंद, गुटियारी लाल दुवेश, राकेश राज, राजू पण्डित, आशीश प्रिंस, लता कुमारी, डॉ. मुन्ना लाल भारतीय, केके सिंह, रतन बाबू, रमेश चंद्रा एड, ओपी सिंह एड, भारत सिंह एड, एससी कश्यप, संजय सिंह एड, बच्चू सिंह, वीरेंद्र कुमार, ऋषि कुमार, योगेश कुमार, राजेंद्र टाइटलर, मनोरमा बौद्ध, वीर सिंह कोरवाल, एसबी दिनकर आदि मौजूद रहे।