आगरा। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा महानगर की आधारभूत समस्याओं के निदान प्रति ध्यान आकर्षण व्यापक अभियान शुरू करेगी सिविल एयरपोर्ट,आगरा बैराज और कूडा प्रबंध में बदइंतजामी को लेकर विस्तार से हुई चर्चा सिविल सोसायटी ऑफ आगरा की सेंट फेलिक्स स्कूल परिसर में हुई मीटिंग में महानगर की आधारभूत ढांचागत जरूरतों और नागरिक सुविधाओं की स्थितियों पर चर्चा हुई । मीटिंग फादर अमित डोमिनिक के नेतृत्व में हुई लोक कल्याण को ईश वंदना के साथ शुरू हुई ।
ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी के सदस्य इंजीनियर उमेश शर्मा ने आगरा से संबंधित प्राजेक्टो के संबंध में बनी जनधारणाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि अधिकांश मामलों में ‘एनवायरमेंट क्लीयरेंस ‘ अटकने के कारण प्रोजेक्ट अटका हुआ है,जबकि वस्तु स्थिति यह है कि . एनवायरनमेंट क्लीयरेंस के लिये निश्चित प्रक्रिया के तहत आवेदन ही नहीं दिया जाता। बात अटकाने के लिए एनवायरनमेंट क्लीयरेंस कह दिया जाता है।उन्हों ने सुझाव दिया कि सिविल सोसायटी ऑफ आगरा को प्रभावी सेकेट्रिएट बनाना चाहिए,जिससे सरकार और प्रशासन से अनवरत प्रभावी संवाद बनाए रखा जा सके।
महानगर की समस्याओं से जूझने को विख्यात डॉ मुनीश्वर गुप्ता ने कहा कि आगरा के मुगलों का शहर होने की अवधारणा प्रचारित होने से मौजूदा सरकार इसे अहमियत देना ही छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के निर्दलीय 11 पार्षदों के माध्यम से वह सफाई आदि कुछ समस्याओं के प्रति मेयर और निगम प्रशासन पर दबाव बनाये जाने को प्रयास रत हैं।
महानगर की समस्याओं के निदान को लीगल एक्टिविस्ट के रूप में विख्यात प्रयात चिकित्सक डॉ संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अगर सिविल सोसायटी ऑफ आगरा समस्या से जुड़े स्थलों पर जाकर ही मीटिंग करे तो वह ज्यादा प्रभावी होंगी। सडकों की दशा और ट्रैफिक को लेकर उन्हों ने अपने विधिक माध्यमों से उपचारों पर विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ एक्टिविस्ट , टी टी जैड अथॉरिटी एवं सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य श्री रमन ने कहा कि सरकार के द्वारा योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वित न किये जाने से भी धान राशि खर्च किये जाने के बाबजूद अपेक्षित परिणाम नहीं आ पाते हैं।वायु प्रदूषण और यमुना शुद्धिकरण संबधी योजनाओं के संबध में उन्होंने व्यापक बदलाव को जरूरी बताया। अभिषेक दुबे और कपिल जैन ने महानगर के तीन हेरिटेज मौन्यूमेंटों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके चारों ओर पर्यटकों के अनुकूल ढाचागत सुविधायें विकसित की जायें।
दीपक दान ने महानगर की ट्रैफिक समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि आगरा विकास प्राधिकरण को सख्ती से यातायात अवरोधक निर्माणों व कब्जों को ध्वस्त करना चहिये।श्री विनय मित्तल ने कहा कि सोसायटी को मेयर से संवाद स्थापित कर नागरिक समस्याओं के समाधान का नियमित प्रयास शु1रू करना चाहिये।.जर्नलिस्ट राजीव सक्सेना ने कहा कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को फंक्शनल बनाया जाना चाहिए, मुख्यमंत्री जी जब भी आगरा आये तब उनसे औपचारिक उद्घाटन करवा दिया जाये। उन्होंने आई टी प्रोफेशनल की आगरा में बड़ी कांफ्रेंस आयोजन की जरूरत भी है।
मीटिंग के मेजबान वक्ता के रूप में बोलते हुए फादर डोमिनिक ने कहा कि मीटिंग में हुए संवादों को सुनकर उन्हें बहुत ही प्रसन्नता है कि नागरिक महानगर की समस्याओं को लेकर न केवल चिंतित है,बल्कि उनका इनके प्रति अपना नजरिया भी है।वे स्कूल टीचरों के समान ही शहर की सफाई के साथ ही अनुशासन भी जरूरी मानते हैं।उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और आई टी पार्क स्टूडैंटों से भी सीधी जुड़ी ज़रूरतें हैं।शहर की समस्याओं पर चर्चा करती रहने वाली सिविल सोसायटी को अपने आयोजनो के लिये स्कूल कैंपस उपलब्ध करवाते रहने को आश्वस्त किया। फादर अपने उद्बोधन के अंत में कहा’ नाभिक तेरी किश्ती में सवार होने को तैयार बहुत है,कुछ इस पार,कुछ उस पार।
‘तूने शीशा बेचने की दुकान उस शहर में खोली है,जिसमें बहुत हैं पत्थर खरीदने वाले अनिल शर्मा ने फादर डोमिनिक और उन सभी बुद्धिजीवियों का आभार जताया जो कि महानगर की बेहतरी के लिये आयोजित इस संगोष्ठी में मौजूद थे।उन्होंने कहा कि वह इस सुझाव से सहमत है कि सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के अभियानों का दायरा बढ़ने से एक स्थायी कार्यालय का संचालन शुरू करने की जरूरत है। खुशी है कि इसके लिए सोसायटी के सदस्य श्री अभिनय प्रसाद ने अपने निजी कार्यालय की सेवायें देने की पेशकश की है।उन्हों ने कहा कि जो भी मुद्दे मीटिंग में उठाये गये है,वे सभी महत्वपूर्ण एवं मीटिंग सहभागियों की जागरूकता व गंभीरता का साक्ष्य हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट और पानी की समस्या को लेकर तो सोसायटी पहले से ही सक्रिय है ,अब आने वाले समय में अन्य मुद्दों को भी गंभीरता से उठायेगी। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा का जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद प्रयास रहेगा। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा मुद्दों को निरंतर उठा कर , जब तक सुधार नहीं होता कार्यरत रहेगी।
मीटिंग में पैनसी थॉमस, आशा चौहान, डॉ प्रमिला चावला, कांति नेगी , संजय परमार, शिरोमणि सिंह (अध्यक्ष सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा ), असलम सलीमी, शमसुद्दीन, कपिल जैन,दीपक दान , विकास सिंह, ए के सारस्वत, विकास सारस्वत, रमन बल्ल, डॉ रवि पचौरी, डॉ संजय कुलश्रेष्ठ , सुमित रमन , दीपक प्रहलाद अगरवाल, इंजीनियर उमेश शर्मा, डॉ मुनीश्वर गुप्ता, अमित त्रिवेदी, के एन अगिनोत्री , विनय मित्तल, बी एस बघेल, अखिलेश दुबे, ग्रुप कैप्टन डॉ कुँवर जय पल सिंह चौहान, डॉ मधु भारद्वाज , अमित खत्री, फादर डोमिनिक, शीला बहल, संदीप अरोरा, अभिनय प्रसाद, सुदेश कुमार, राजीव सक्सेना और अनिल शर्मा।