अन्य

कोई भी अस्पताल जो आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में इन्पैनल्ड है वह किसी भी मरीज को उपचार से वंचित नहीं कर सकता

सभी इन्पैनल्ड अस्पतालों में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की हो अलग हेल्प डेस्क स्थापित

आगरा। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में आवद्ध जनपद आगरा व एटा के निजी व सरकारी चिकित्सालय के संचालक तथा अधीक्षकों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी. सिंह बघेल राज्य मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार की अध्यक्षता में एक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में एसईसीसी सेंसस 2011 की सूची में जिनका नाम है, ऐसे व्यक्ति जनसेवा केन्द्र पर आवेदन कर सकते हैं, इसमें पात्र व्यक्ति का रू0 05 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है। इस योजना में पोर्टविलिटि की सुविधा भी प्रदान की गई है।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से छूटे व्यक्ति मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान में आवेदन कर मुफ्त ईलाज का लाभ ले सकता है। बैठक में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं पर भी विचार किया गया, जिसमें बताया गया कि ऐसे पात्र व्यक्ति जिनका एसईसीसी सेंसस 2011 की सूची में नाम, पिता का नाम तथा पते में भिन्नता, पोर्टल पर लेबर कार्ड का डाटा सर्च न होना जनसुविधा केन्द्र पर आवेदन पेंडिंग रहना तथा आशा व फील्ड वर्कर को आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रोत्साहन राशि न मिलने से उनका इस कार्य में रूचि न लेना इत्यादि समस्यायें हैं।

बैठक में ऐसे निजी अस्पताल जो आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में इन्पैनल्ड है उनके संचालकों द्वारा आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों यथा- क्लेम उपरांत अनावश्यक दस्तावेज मांगे जाना, उपचार से पूर्व कार्ड वेरिफिकेशन किये जाने में विलम्ब होना, बिना ठोस कारण बताये अस्पतालों के क्लेम को रिजेक्ट कर देना, डीजीआरसी की बैठक में संचालकों द्वारा रिव्यू देने पर भी धनराशि का भुगतान न करना, संचालकों द्वारा डाले गये क्लेम के सापेक्ष धनराशि काटकर भुगतान करना, छोटी-छोटी तकनीकी कमियों के आधार पर क्लेम के भुगतान को सम्बन्धित विभाग द्वारा रोके रखना, पूरा क्लेम न दिये जाने जैसी समस्याओं को रखा गया।


बैठक में बताया गया कि जनपद आगरा में 23 अस्पताल सरकारी तथा 58 निजी अस्पताल, जनपद एटा के जलेसर व अवागढ़ में 05 अस्पताल आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में इन्पैनल्ड हैं। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम हो या कोई भी सार्वजनिक मंच सभी में आयुष्मान भारत योजना की बात रखते हैं, यह केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, उन्होंने कहा कि बिना हैल्थ अन्त्योदय के स्वास्थ्य क्षेत्र में अन्त्योदय के विचार को साकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में आ रही तकनीकी व व्यवहारिक कठिनाईयों को अस्पताल संचालकों से समन्वय कर निस्तारित करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में मा0 मंत्री जी ने सभी इन्पैनल्ड अस्पतालों को अलग से हेल्प डेस्क स्थापित करने, अस्पताल के प्रवेश द्वार पर आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना सम्बन्धी समस्त जानकारी का बोर्ड लगाने तथा अस्पताल में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना हेतु आरोग्य मित्र नियुक्त करने के निर्देश दिए, जिससे कि लाभार्थी को उचित व समय पर उपचार मुहैया कराया जा सके।


बैठक में सहायक निदेशक, स्वास्थ्य डा0 चन्द्रशेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ एटा डा0 उमेश त्रिपाठी, एसीएमओं डा0 सुकेश गुप्ता, डीआईयू आगरा व एटा एवं एनएचए दिल्ली सहित आगरा व एटा के पैनल्ड अस्पतालों के संचालक उपस्थित रहे।