अन्य

अजमेर विकास मंडल की ओर से मिनी उर्स में व्यवस्थाएं कराने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

संवाद/ मु.नज़ीर क़ादरी

अजमेर । विकास मंडल की ओर से जिला मजिस्ट्रेट को मिनी उर्स में व्यवस्थाएं कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप कुमार टोपीवाला ने बताया कि आगामी 20 जुलाई से मिनी उर्स चालू होने वाला है इसमें हजारों की संख्या में अजमेर दरगाह शरीफ में जायरीन आते हैं इसमें अवगत कराया की दरगाह शरीफ के चारो और अव्यवस्था का माहौल है अभी 3 दिन पहले ही अंदर कोट क्षेत्र में एक कार बिजली की हाई वोल्टेज लाइन गिरने से जल गई व उसी दिन एक घोड़ी की करंट लगने से मृत्यु हो गई अतः महोदय से निवेदन है कि जगह-जगह तारों के गुच्छे लटके हुए हैं।

उन्हें दुरुस्त करवाने की कृपा करें एवं दरगाह क्षेत्र की सभी नालों एवं नालियों को कचरा मुक्त किया जाए एवं दरगाह संपर्क सड़क पर भी हालात बहुत ज्यादा खराब है जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं दरगाह संपर्क सड़क पर अगले मानसून पर गिरा हुआ पहाड़ का मलवा भी आज दिनांक तक नहीं उठा है कुछ दिनों पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ दौरे को पहुंचे थे उन्हें भी क्षेत्रवासियों ने शिकायत दी परंतु नगर निगम द्वारा सिर्फ जेसीबी लाकर मलवा हटाकर इतिश्री कर ली जाती है ।

इस ओर ध्यान देकर संपर्क सड़क को सही से बनवाने की कृपा करें,दरगाह बाजार में लपका गिरोह व भिखारी भी बहुत ज्यादा सक्रिय है जो ज़ायरीन पीछे लगते हैं परेशान करते हैं एवं जिस की रोकथाम के लिए प्रशासन को अवगत कराकर ऐसे लोगों को हटाया जाए, इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप कुमार टोपीवाला,उपाध्यक्ष हाजी चांद खाँ,खुशीराम सोनी,सचिव अनवर भाई, विजय बुधवानी,मीडिया प्रभारी अब्दुल कादिर मुलतानी,कार्यालय प्रभारी विक्रम कुमार,कार्यकारिणी सदस्य इकबाल भाई, कमल सोनी रमेश टिलवानी आदि उपस्थित रहे!