उत्तर प्रदेश

वृक्षारोपण के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस आयोजित हुई

संवाद। नूरूल इस्लाम

सहावर।मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा आज आगामी वृक्षारोपण अभियान-2023 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान,अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस एवं सदस्यों द्वारा सहभागिता की जिसमें वृक्षारोपण अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए माo मुख्यमंत्री जी द्वारा बताया गया कि प्रकृति और मानवता की इससे बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। आज राष्ट्रव्यापी “वृक्षारोपण अभियान-2023” के अंतर्गत वर्तमान में किए गए वृक्षारोपण का लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी ख़ान ने अंत में सभासदों से कहा कि “वृक्षारोपण अभियान” के महत्व के बारे में जागरूकता फैलायें और सभी लोग अपने आसपास एक एक पौधा अवश्य लगाएं पेड़ों के महत्व पर जोर दिया और सभी से पेड़ लगाने तथा उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।
इस मौके पर सभासद मोहम्मद हनीफ,राकेश कुमार वार्ष्णेय,मुशीर अहमद कुरैशी,रामकिशोर वार्ष्णेय,फैसल खान,मोहम्मद हाशिम सैफी,सुषमा,प्रेमवती,श्याम बाबू,सुमित कुमार,संध्या देवी, रामवेटी, बॉबी फारूकी मोजूद रहे।