आगरा। सिकंदरा स्थित नहर वाली मस्जिद के खतीब व इमाम जुमा हाजी मुहम्मद इकबाल ने खुत्बा ए जुमा में कहा कि आज के जुमा के ख़ुत्बे में हज्ज और हाजी साहब के बारे में कुछ ज़रूरी बातें करनी हैं आप सब से दरख़्वास्त है कि बहुत ग़ौर से सुनें और दूसरों तक भी पहुँचाएं। पहले हज्ज के बारे में― “हज्ज का सफ़र अल्लाह की तरफ़ एक सफ़र है, ये सफ़र अपने रब से सबसे क़रीब होने की आख़िरी शक्ल है। दूसरी इबादतें अल्लाह की याद में हैं और हज्ज एक तरह से ख़ुद अल्लाह तक पहुँच जाने का ज़रिया है। ये एक बन्दे की रब से मुलाक़ात की रिहर्सल है। इसीलिए वो अल्लाह का मेहमान कहलाता है।” इस साल का हज्ज अल्हम्दुलिल्लाह ख़ैर व आफ़ियत से पूरा हो चुका है और अब अल्लाह के मेहमान, जिनको हम लोग ‘हाजी’ के नाम से पुकारते हैं, वो अपने-अपने घरों को वापस आना शुरू हो चुके हैं। कुछ वक़्त बाद सारी औरतें व मर्द अपने घरों में होंगे इन-शा-अल्लाह, और अब वो ‘हाजी और हज्जन’ के नाम से पुकारे जाएंगे और वो ख़ुश भी होते हैं। हाजी और हज्जन से दरख़्वास्त है कि वो अल्लाह के नबी को, सहाबा को, सहाबियात को हाजी या हज्जन के नाम से क्यों नहीं पुकारते ? उन सबने अल्लाह के नबी के साथ हज्ज किया है। अरफ़ात में अल्लाह के नबी के साथ ज़ुह्र और अस्र की नमाज़ें एक साथ पढ़ी हैं। मिना में क़ियाम किया है, यानि सारे अरकान अल्लाह के नबी के साथ अदा किए हैं। कोई भी अल्लाह के नबी या सहाबा को ‘हाजी’ नहीं कहता है, फिर हम ख़ुद को या दूसरों को हाजी क्यों कहते हैं ? आप ज़िन्दगी में एक बार हज्ज करके ‘हाजी’ कहलाएं और जो बेचारा दिन में पाँच बार अल्लाह के सामने हाज़िर हो रहा है वो ‘नमाज़ी’ क्यों नहीं कहलाए ? इसीलिए आप सब से दरख़्वास्त है कि इस चीज़ से ख़ुद को बचाएँ और सिर्फ़ अल्लाह का शुक्र अदा करें कि उसने आपको अपने घर बुलाकर अपना मेहमान बनाया। हम जितना भी शुक्र अदा करें वो कम है ना कि हम ख़ुद को या दूसरों को हाजी के नाम से पुकारें, मैं उन सारे अहबाब से दरख़्वास्त करता हूँ कि वो इस बिदअ़त से ख़ुद को बचाएँ और जो अहबाब मुझे ‘अलहाज’ या ‘हाजी’ लिखते हैं या इस नाम से पुकारते हैं अल्लाह के वास्ते इससे परहेज़ करें। अल्लाह आप सबको बेहतरीन अज्र से नवाज़े। आमीन। अलाह से दुआ है कि अल्लाह हम सब को नेक अमल की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।
हाजी साहब, सुनो!
July 14, 20230

Related Articles
October 7, 20240
डीएम नगेन्द्र की चाहत बांदा की पीएम सूर्य योजना से हो जगमगाहट
संवाद/ शरद मिश्रा
बाँदा। डीएम नगेन्द्र प्रताप चाहते हैं की बांदा सूर्य की बिजली से जगमग हो। जनता पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योेजना का लाभ ले।डीएम नें इसके लिये संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की
Read More
June 14, 20240
मक्का में आज से शुरू हुआ हज 2 मिलियन से अधिक पहुंचेगी हज यात्रियों की तादाद
अरब। मक्का से जुमें को हज यात्रा शुरू हुई सबसे पहले हाजियों ने काबा का तवाफ किया। अरब से मिली जानकारी दे मुताबिक दुनिया भर से 1.5 मिलियन से अधिक यात्री हज के लिए मक्का और उसके आसपास पहले ही आ हो चुके
Read More
January 26, 20250
वंदे मातरम और भारत माता उद्घोष से गूंजा कॉसमॉस मॉल
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अशोक ग्रुप ऑफ कम्पनी, आगरा ऑब्सट्रेटिकल एंड गाइनेकोलाजीकल सोसायटी व आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
आगरा। भारत का अभिमान हाथों में तिरंगा झंडा
Read More