अन्य

जिलाधिकारी ने द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ से निपटने की समस्त तैयारी करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी महोदय द्वारा तनौरा नूरपुर तह0 सदर से तहसील फतेहाबाद के विभिन्न संभावित बाढ़ ग्राम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया


संभावित बाढ़ ग्राम क्षेत्र के लोगों से जानकारी ली तथा तद संबंधी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए

गांव बालों ने बताया कि 03 बाढ़ चौकी प्रशासन द्वारा स्थापित की गई हैं, तथा प्रशासन द्वारा लाइफ जैकेट का वितरण किया गया है

आगरा। तनौरा नूरपुर तह0 सदर से तहसील फतेहाबाद के विभिन्न संभावित बाढ़ ग्राम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी महोदय सर्वप्रथम सदर तहसील के गांव तनौरा नूरपुर पहुंचे जहां बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया तथा यमुना से लगे डूब क्षेत्र को देखा और ग्रामीणों से बात की, वहां बताया गया कि प्रशासन ने बाढ़ चौकी की स्थापना की है तथा लाइफ जैकेट का वितरण किया गया है एवं प्रशासन द्वारा मुनादी करा के लोगों को बाढ़ से बचाव संबंधी जानकारी दी गई है, प्रशासन के अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को गोताखोर व नाविकों की टीम तैनात करने, बाढ़ चौकी पर समस्त व्यवस्था करने, जलस्तर बढ़ने की अद्यतन जानकारी संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को देने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में वाटर प्यूरीफायर टैबलेट,ओआरएस ,बुखार तथा अन्य दवाइयों का वितरण व कैंप स्थापित करने तथा बाढ़ से निपटने की समस्त तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए ।


जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि 47 बाढ़ चौकियां विभिन्न बाढ़ संभावित क्षेत्रों में स्थापित की गई है, संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं, बाढ़ संभावित 3 तहसीलों में ग्रामीणों के साथ जागरूकता बैठक तथा मुनादी कराई जा रही है,लगातार प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी( वि/रा)श्री यशवर्धन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव , डीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा, एएमए जिला पंचायत, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।