संवाद। नूरूल इस्लाम
जल निगम ,पी0डब्लू0डी, विद्युत के कार्यो को लेकर माननीय सांसद जी ने नाराजगी प्रकट की
वृक्षारोपण में जनपद प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए मनाया जाए जन आन्दोलन… सांसद
कासगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई जिसमे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), दीनदयाल अन्तोदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डीजिटल इण्डिया भू-अभिलेख आधूनिकीकरण, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय विरात शहर विकास और वृद्धि योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिडे-मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, राष्ट्रीय वृद्धा पेंसन योजना मे कुल 14377 लाभार्थियों को लाभ दिया गया वृ़द्धा वस्था पेशन एवं अन्य लाभ दिलाने हेतु कैम्प लगाये जा रहे है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना इत्यादि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर मा0 सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय पेयजल मिशन में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण एवं शहरी जो पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है लिकिज हो रही है उनको सुधार करने के निर्देश दिये।
और उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए ग्रामीण 2108 आवासों का लक्ष्य दिया गया था, जिसके 2108 पात्र लाभार्थियों का आवास स्वीकृत किये जा चुके है, शहरी में योजनान्तर्गत 8643 लाभार्थी चयनित है,
खाद्यान्न आपूर्ति पूर्व बैठक में मा0 विधायक सदर द्वारा कोटा डीलर को चालान के सापेक्ष कम उठान कराने तथा खाद्यान/सामानों को उचित दर की दुकान तक नहीं पहुॅचाने की शिकायत की गयी है, जिसके सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया है कि शासन के निर्देशो के क्रम में खाद्यान्न आवंटन को 50 किलो की सीमा के अन्तर्गत राउण्ड ऑफ प्रक्रिया के अनुरूप निर्धारित आवंटन पूर्ण मात्रा में डीलर्स को दिया जा रहा हैं, तथा खाद्यान्न वितरण कार्य की सतत् निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जा रहे हैं, वर्तमान में 591 उचित दर की दुकानों के सापेक्ष 290 उचित दर विक्रेताओं के निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी कैमरे लगा दिये गये हैं, शेष पर कैमरे लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पेटी डीलर के सम्बंध में अवगत कराया गया है कि कोई पेटी डीलर कार्य नहीं कर रहा है, मा0 अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है,कि जिला पूर्ति अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि जनपद में कोई पेटी डीलर कार्य नहीं कर रहा है। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में सिढ़पुरा पटियाली रोड से धुमरी पटियाली रोड बाया समौठी पैकेज सं0 यू0पी0 7413 को समय समय पर मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार अनुरक्षित रखा जा रहा है, भट्टे के पास के भाग को मुख्यता अनुरक्षित रखा जा रहा है, मार्ग के सतह पर पैच या सर्फेश डिस्टैªस के सम्बंध में सूचना मिलते ही मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करा दी जाती है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के घरेलू कनेक्शन हेतु काटी गयी सड़को के गढ्ढो को नहीं भरने के सम्बंध में मा0 विधायक कासगंज सदर एवं मा0 विधायक अमॉपुर द्वारा अवगत करया गया है, कि सड़को को सही नहीं कराया जा रहा है जिससे जगह जगह गढ्ढे है, निर्देर्षित किया गया है, कि अधिशासी अभियन्ता जल निगम कासगंज सभी प्रोजेक्ट पर हाइड्रो टेस्टिंग का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूर्ण कराते हुये वहॉ पर रोड री-स्टेटमेन्ट कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें, किसी भी परिस्थिति में रोड री-स्टेटमेन्ट कार्य लम्बित न रखा जाये। सासंद जी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जनपद में प्रधानमंत्री आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, 4.58 लाख के सापेक्ष 1.79 लाख बनाये जा चुके हैं इसमें अधिक प्रगति लाने हेतु वर्तमान पंचायत सहायक, आशा, राशन डीलर, सी.एच.ओ की ड्यूटी लगा कर गॉव गॉव कैम्प आयोजित कराकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाईयो की उपलब्धता, टीकाकरण आदि को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये। और उन्होने अधूरे कार्याे पर प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी अध्यक्ष को अवगत कराया कि सभी अधिकारीगण सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी याजनाओं को मा0 जनप्रतिनिधियो को हार्ड कॉपी देने के लिये जनपद के अधिकारियो को दिये निर्देश। और उन्होंने कहा शासन की मंशा के अनुरुप अतिंम व्यक्ति तक पहुचानें का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियो से मधुर सम्बंध रखा जाये। अगर जन प्रतिनिधियो के सुझाव आते है उनका निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप भाजपा जिला अध्यक्ष के0पी0सिंह सोलंकी कासगंज विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत विधायक अमॉपुर हरिओम वर्मा पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डॉ0 वैभव शर्मा, जन प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।