अन्य

भारत पाक युद्ध के प्रथम शहीद ब्रिगेडियर मुहम्मद उस्मान जन्म दिवस पर ख़ास

महावीर चक्र से सम्मानित भारत पाक युद्ध के प्रथम शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान जन्म दिवस 15 जुलाई ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान भारतीय सेना के एक उच्च अधिकारी थे, जो भारत और पाकिस्तान के प्रथम युद्ध (1947-48) में शहीद हुए। उस्मान ‘नौशेरा के शेर के’ रूप में ज्यादा जाने जाते हैं। वह भारतीय सेना के सर्वाधिक प्रतिष्ठित और साहसी सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने जम्मू में नौशेरा के समीप झांगर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण गंवा दिए थे।

मोहम्मद उस्मान का जन्म 15 जुलाई, 1912 को आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह भारतीय सैन्य अधिकारियों के उस शुरुआती बैच में शामिल थे, जिनका प्रशिक्षण ब्रिटेन में हुआ। द्वितीय विश्व युद्ध में अपने नेतृत्व के लिए प्रशंसा पाने वाले ब्रिगेडियर उस्मान उस 50 पैरा ब्रिगेड के कमांडर थे, जिसने नौशेरा में जीत हासिल की।

मोहम्मद उस्मान भारत की आज़ादी के महज 11 महीने बाद पाकिस्तानी घुसपैठियों से जंग करते हुए शहीद हो गए।