400 वर्ष से अधिक पुराना है ठाकुर मथुराधीश का मंदिर
यमुना किनारा के मंदिर में अधिक मास में होंगे वर्ष भर के त्योहार
आगरा। पुरुषाेत्तम मास अथवा अधिक मास में शहर के अतिप्राचीन पुष्टिमार्गीय ठाकुर मथुराधीश मंदिर, बेलनगंज, यमुना किनारा में वर्षभर के त्योहार− उत्सव धूमधाम के साथ मनाए जाएंगे।
मंदिर महंत पंडित जुगल किशाेर श्रोत्रिया ने बताया कि पुराणाें के अनुसार अधिक मास या पुरुषोत्तमास श्री नारायण हरि विष्णु जी को विशेष प्रिय है। ये संयोग है कि अधिक मास के अवसर पर यमुना मैया स्वयं ठाकुर जी के दर्शन को उत्साहित हो रही हैं। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मंदिर में अक्षय तृतीया, बसंत पंचमी, राधा अष्टमी, रामनवमी, दशहरा, होली, शरद पूर्णिमा नरसिंह जयंती, हरियाली तीज, रथयात्रा, जन्माष्टमी, नंद उत्सव, रक्षाबंधन, दीपावली, विशाल अन्नकूट दर्शन होंगे। उत्सव मनोरथ का आरंभ वल्लभाचार्य जयंती से होगा और समापन पर छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। मंदिर मुख्य महंत पंडित नन्दन श्रोत्रिया ने जानकारी दी कि ठाकुर मथुराधीश मंदिर 400 वर्ष से अधिक प्राचीन है। कई पीढ़ियों से मंदिर में वल्लभाचार्य कुल के अनुसार अपरस की सेवा की जाती है। अधिक मास में प्रतिदिन ठाकुर जी का अलौकिक श्रंगार किया जाएगा जोकि नाथद्वारा राजस्थान, अजमेर, दिल्ली, जयपुर जैसे शहरों से लाया गया है।
ये रहेगी उत्सव मनोरथ की श्रंखला
18 जुलाईः श्री वल्लभाचार्य जी जयंती
19 जुलाईः श्री मथुरेश जी महाराज का पाटोत्सव
20 जुलाईः श्री अक्षय तृतीया
21 जुलाईः बागचा
22 जुलाईः पवित्रा धारण
23 जुलाईः बसंत पंचमी
24 जुलाईः यमुना छट
25 जुलाईः नाव मनोरथ
26 जुलाईः राधाष्टमी
27 जुलाईः राम नवमी
28 जुलाईः दशहरा
29 जुलाईः दानलीला
30 जुलाईः काली घटा
31 जुलाईः होली
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः नरसिंह जी का मनोरथ
03 अगस्तः कुनवाड़ा
04 अगस्तः हरियाली तीज
05 अगस्तः लालजी का पालना उत्सव
06 अगस्तः गौ सेवा उत्सव
07 अगस्तः रथयात्रा
08 अगस्तः जन्माष्टमी
09 अगस्तः नंदोत्सव
10 अगस्तः रक्षाबंधन
11 अगस्तः विशाल फूल बंगला
12 अगस्तः मथुरानाथ जी का विवाह उत्सव
13 अगस्तः वामन जयंती
14 अगस्तः छोटी दीपावली
15 अगस्तः बड़ी दीपावली
16 अगस्तः अन्नकूट एवं विशाल छप्पन भाेग