संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज ।जनपद के तीर्थ नगरी सोरों में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर्व है जिसके चलते रविवार देर शाम से ही सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री सोरों हरि की पोडी गंगा में अपने पितरों के पिंड परदान आदि करने आ रहे हैं।
वही कावड़ मेला भी चल रहा है सैकड़ों की संख्या में रोज कावड़ यात्री पहुंच रहे हैं इसी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट स्कीम लागू की गई है इसके चलते मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली आदि प्रदेशों से आने वाले तीर्थयात्री सोरों में सुगमता से आ सके इसको लेकर श्री गंगा सभा अध्यक्ष सुनील तिवारी के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने सोरों कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी को एक लिखित ज्ञापन दिया है जिसमें मांग की गई है कि आने वाले तीर्थ यात्रियों की सभी गाड़ियों को सोरों के मेला मैदान में खड़ा किया जाए उसके बाद तीर्थयात्री अपने पितरों के पिंड आदि कार्य से निवृत्त होकर लहरा एवं कछला घाट को जाएं। वही इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम कासगंज पंकज कुमार सीओ सिटी अजीत चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने समस्या के समाधान की मांग की
एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी सभी तीर्थ यात्रियों की गाड़ियों को सोरों तीर्थ क्षेत्र के मेला मैदान में खड़ा करने की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जा रही है।
ज्ञापन देने के दौरान श्री गंगा सभा अध्यक्ष सुनील तिवारी, अंकुर पाराशर ,गोपाल भारद्वाज, अतुल महेरे, रविंद्र उर्फ बैगन ,अमित शर्मा, शुभांग बोहोरे, अंकल बढ़गईया, मनु दुबे सिद्ध बाबा, दुर्गा शंकर तिवारी, अनुराग बरवारिया पुनीत मिश्रा ,आदित्य दुवे,आशुतोष तिवारी,संजय दुवे, सौरभ दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।