जीवन शैली

श्री खाटू श्यामजी मंदिर में आज होली के रंगों संग अधिकमास उत्सव मनोरथ का शुभारंभ

जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में एक माह तक प्रतिदिन होंगे उत्सव मनोरथ
मनाए जाएंगे वर्षभर के त्योहार, सजेंगी झांकियां, रोजाना दोपहर 2 बजे से होंगे आयोजन

आगरा। सावन मास में फाल्गुन के रंगों का उल्लास। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में रंगों के इसी उल्लास संग आरंभ होगी अधिकमास उत्सव मनोरथ की श्रंखला।
18 जुलाई से आरंभ होकर 16 अगस्त तक श्रंखलाबद्ध तरीके से वर्षभर के त्याेहार श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में आयोजित किये जाएंगे। प्रतिदिन विविध उत्सव विशेष श्रंगार श्याम बाबा का किया जाएगा। होली से आरंभ होकर दीपावली तक के सभी उत्सव मनोरथ धूमधाम के साथ प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4: 30 बजे तक मनाए जाएंगे। श्याम सेवक हेमेंद्र अग्रवाल के अनुसार
12 मासों में सर्वोत्तमास पुरुषाेत्तम मास का महत्व पुराणाें में भी बताया गया है। इस एक मास में ठाकुर जी की सेवा के पूरे मनोरथ करके उनकी कृपा का पात्र बना जा सकता है। अधिकमास के सभी उत्सव मनोरथ मंदिर के मुख्य हॉल में होंगे। आयोजन में प्रतिदिन उत्सव का महत्व, कथा, आकर्षक झांकियां, भजन इत्यादि होंगे। आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दिन के उत्सव मनोरथ होली के मुख्य जजमान इंजीनियर दीपक अग्रवाल(मकटई वाले) होंगे। नितेश अग्रवाल ने कहा कि मंदिर कमेटी के निर्णय के अनुसार सभी दिन के अलग-अलग जजमान बनाए गए हैं। अनिल मित्तल ने कहा कि अधिकमास उत्सव मनोरथ के दौरान प्रतिदिन मंदिर के पट दोपहर दो बजे ही खाेल दिए जाएंगे। विपिन गोयल ने कहा कि दैनिक जजमान पूजा के लिए पूर्णतः भारतीय परिधानों में ही शामिल होंगे।

ये रहेगी उत्सव मनोरथ की श्रंखला
18 जुलाईः होली
19 जुलाईः नाव मनोरथ
20 जुलाईः हरियाली तीज
21 जुलाईः अक्षय तृतीया
22 जुलाईः रथ यात्रा
23 जुलाईः बसंत पंचमी
24 जुलाईः ठाकुर जी की छठी
25 जुलाईः पवित्रा धारण
26 जुलाईः जन्माष्टमी
27 जुलाईः नंदोत्सव
28 जुलाईः दशहरा
29 जुलाईः तुलसी विवाह
30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली