उत्तर प्रदेश

मारहरा में डी आई जी अलीगढ़ रेंज सलभ माथुर ने संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति बैठक की

डी आई जी अलीगढ़ रेंज सलभ माथुर ने मारहरा कोतवाली का भी निरीक्षण किया।

संवाद। शोएब कादरी

एटा जनपद के कस्बा मारहरा में कल्याणी डिग्री कॉलेज में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अलीगढ़ रेंज के सलभ माथुर डीआईजी अलीगढ़ ने शिरकत की और लोगों से रूबरू हुए और अपने संवाद में कहा कि सावन के बचे हुए 6 सोमवार एवं मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। आप सभी संभ्रांत लोगों के सहयोग से सभी त्योहार सकुशल संपन्न होंगे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष परवेज जुबेरी ने कहा मारहरा में सभी त्योहार मिलजुल कर मनाये जाते हैं यहां के हिंदू मुस्लिम भाई मिलझुल कर रहते हैं इसीलिए कभी कोई दिक्कत नहीं आती है। उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने कहा कि आप लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा,क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार त्यागी,थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह, मौलाना असलम बरकाती, कारी इरफान बरकाती, मारहरा नगर पालिका अध्यक्ष शशिप्रभा,कृष्ण गोपाल गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह, डॉक्टर निहाल,राशिद कुरैशी, गौरव गुप्ता,राहुल भारद्वाज,अनिल शर्मा,गौरव गुप्ता, मुमताज मेंबर,असलम ठेकेदार ,भुवनेश प्रधान,इलियास कुरेशी आदि उपस्थित रहे।