जीवन शैली

बैठे नाव विहरत पिय प्यारी…आवत तहां सुगंध मनहरनी, यमुना जल सुखकारी, खाटू श्याम मंदिर में ठाकुर जी निकले नौका विहार करने

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ

आगरा। सावन की झमाझम और कालिंदी की हिलौरे, इस पर ठाकुर जी जब निकले नौका विहार करने तो बस हर ओर राधे राधे की ही गूंज उठी।
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में पुरुषाेत्तमास मनोरथ उत्सव के अन्तर्गत नौहा विहार (गंगा दशहरा) उत्सव मनाया गया। नौका विहार उत्सव के जजमान आलोक अग्रवाल (बीएम हॉस्पीटल) थे। पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत) ने नौका विहार उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। मंदिर परिसर में ही एक कुंड बनाकर फूलों से सजी नौका में लड्डू गोपाल जी को पधारा गया। कुंड में यमुना जी के भाव से जल भरा गया। जिसमें इत्र, मोगरा और गुलाब जल पधरा कर सुगंधित किया गया। ठाकुरजी को मनोरथ के विशेष श्रृंगार और भोग धराए गए। दर्शन के बाद जल छोड़ा गया। इस जल में श्रद्धालुजनों ने भीगकर जल क्रीड़ा की। वहीं फूलों से सजे श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर भक्त निहाल हुए जा रहे थे। इस दौरान भी उल्लास के साथ भगवान के जयकारें लगाए जा रहे थे। भजन एवं नृत्य संग प्रसादी का आनंद भक्तों ने लिया।
श्याम सेवक हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 20 जुलाई को हरियाली तीज उत्सव मनोरथ आयोजित किया जाएगा। इसमें श्याम बाबा की हरित आवरण में झांकी सजेगी। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल मित्तल, विपिन गोयल आदि उपस्थित रहे।

उत्सव मनोरथ की सूची
21 जुलाईः अक्षय तृतीया
22 जुलाईः रथ यात्रा
23 जुलाईः बसंत पंचमी
24 जुलाईः ठाकुर जी की छठी
25 जुलाईः पवित्रा धारण
26 जुलाईः जन्माष्टमी
27 जुलाईः नंदोत्सव
28 जुलाईः दशहरा
29 जुलाईः तुलसी विवाह
30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली