जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ
आगरा। सावन में धानी चूनर ओढ़कर किया गया श्रंगार संकेत है हरियाली के उत्सव का। इस उत्सव का सबसे बड़ा त्योहार है हरियाली तीज, जो समर्पित है पार्वती जी और भगवान शिव को। हरियाली तीज का यह महत्व बताया गया जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे अधिकमास उत्सव मनोरथ में।
20 जुलाई 2023, गुरुवार को उत्सव मनोरथ का खाटू श्याम जी मंदिर में तृतीय दिवस था। पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत जी) ने कहा कि महादेव का वरन पति रूप में करने के लिए मां पार्वती ने हरियाली तीज के दिन विशेष पूजन और व्रत किया था। तभी से हर सुहागिन के लिए तीज का ये त्योहार सुहाग की लाली लेकर आता है। श्याम सेवक हैमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि तीसरे दिन उत्सव मनोरथ के जजमान श्याम सेवक परिवार है। जिस दिन भी किसी भक्त द्वारा श्याम बाबा के श्रंगार की सेवा नहीं होती उस दिन श्याम सेवक परिवार इस जिम्मेदारी को स्वतः निभाता आ रहा है। मंदिर प्रांगण पूर्ण रूप से हरियाली छटा से सज्जित था। भव्य फूलबंगला दर्शन के साथ महिलाओं ने सावन की कजरी गीत भजन का आनंद लिया। प्रसादी के साथ उत्सव का समापन हुआ। 21 जुलाई को अक्षय तृतीया
मनोरथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन गोयल आदि उपस्थित रहे।
उत्सव मनोरथ की सूची
22 जुलाईः रथ यात्रा
23 जुलाईः बसंत पंचमी
24 जुलाईः ठाकुर जी की छठी
25 जुलाईः पवित्रा धारण
26 जुलाईः जन्माष्टमी
27 जुलाईः नंदोत्सव
28 जुलाईः दशहरा
29 जुलाईः तुलसी विवाह
30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली