जीवन शैली

चंदन से श्रंगारित खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ

आगरा। अक्षय सुख की प्राप्ति भक्तों को उस वक्त हुयी जब श्याम बाबा का भक्तों ने चंदन से सज्जित श्रंगार देखा। सुगंधित और आकर्षित श्रंगार को देख भक्त जैसे निहाल हुए जा रहे थे। इस पर ठाकुर जी के चरणाें के दर्शन का सौभाग्य जब मिला तो श्रद्धालु जैसे भवसागर से तर जाने का अनुभव करने लगे।
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे पुरुषाेत्तम मास मनोरथ के अन्तर्गत शुक्रवार को अक्षय तृतीया उत्सव मनाया गया। चंदन और फूलों से श्याम बाबा का श्रंगार किया गया था। झूले में झूलते लड्डू गोपाल के चरणाें के दर्शन का लाभ भक्तों ने लिया। अक्षय तृतीया उत्सव मनोरथ के जजमान अर्पित मित्तल थे। पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत जी) ने अक्षय तृतीया का महत्व बताया। उन्होंने इस दिन को परशुराम जयंती के रूप में मनाने पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर किये गए पुण्य कार्यों का फल अक्षय होता है। चंदन श्रंगार का आनंद लेने के साथ भक्तों ने भजनों पर भक्तिमय नृत्य भी किया।
श्याम सेवक नितेश अग्रवाल ने बताया कि 22 जुलाई को रथयात्रा मनोरथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, अरुन मित्तल आदि उपस्थित रहे।

उत्सव मनोरथ की सूची
23 जुलाईः बसंत पंचमी
24 जुलाईः ठाकुर जी की छठी
25 जुलाईः पवित्रा धारण
26 जुलाईः जन्माष्टमी
27 जुलाईः नंदोत्सव
28 जुलाईः दशहरा
29 जुलाईः तुलसी विवाह
30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली