आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वीकृत कराई सड़कें
संवाद। मो नजीर क़ादरी
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़कों की कायापलट होने की कवायद शुरू हो चुकी है। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव से मुलाकात कर तीन सड़के स्वीकृत कराई है। फॉयसागर, खरेखड़ी से पुष्कर तक 3 से 6 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 1 करोड़ 3 लाख 73 हजार, शिवाजी टेम्पल फॉयसागर खरेखाडी रोड़ वाया सुआ फिल्टर हाउस तक सीसी रोड के लिए 50 लाख 70 हजार व दरगाह संपर्क सीसी सड़क के लिए 1 करोड़ 12 लाख 74 हजार रुपए से सड़क निर्माण की स्वीकृति हुई है। इन तीनो सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विभाग से मंगवाए गए। इन सड़कों के आए प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की, जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की सचिव आरती डोगरा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिए है। गौरतलब है कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से शहरी क्षेत्र में पेयजल, सड़के, सीवरेज व बिजली, सरकारी योजनाओं आदि जन समस्याओं को लेकर सर्वे कराया जा रहा हैं। सर्वे में आई समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव मंगवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्रियों से मुलाकात आमजन की समस्याओं का निवारण कराया जा रहा है। ताकि अजमेर की जनता को ज्यादा ज्यादा से मूलभूत सुविधाएं व सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ की ओर से उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन सौ करोड़ की पेयजल योजना की स्वीकृति जून माह में कराई जा चुकी है