उत्तर प्रदेश

मोहर्रम 29 जुलाई को ताज़िया बनाने का काम आखिरी दौर में

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज। जिला कासगंज में मोहर्रम 29 जुलाई को मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में जगह-जगह ताजिया बनाने में कारीगर दिन रात काम कर रहे हैं जनपद के शहर कासगंज, बिलराम, अमापुर,गंजडुंडवारा, पटियाली , सिढ़पुरा,भरगैन व सहावर में ताजियों का जुलूस मातमी धुन के साथ निकाला जाता है सहावर के ताजिए खूबसूरती के वजह से मशहूर हैं यहां चांद की 9 तारीख को ताजिए तकिए पर रखे जाते हैं उसके बाद चांद की 10 तारीख को सुबह से लेकर रात भर कस्बे में ताजिए गस्त करते हैं चांद की 11 तारीख को ताजियों को दफन किया जाता है। कस्बा सहावर में पांच ताजिये बनाए जाते हैं जिसमें मोहल्ला अंसारीयान, मोहल्ला कुरैशीयान, मोहल्ला मुगल, मोहल्ला काजी, मोहल्ला झंडा पीर में ताजिए बनाए जाते हैं।