संवाद। शोएब कादरी
एटा जनपद के कस्बा मारहरा स्तिथ एक क़ब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष परवेज़ जुबैरी द्वारा किया गया । इस मौक़े पर ज़ुबैरी साहब ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अमूल्य अंग हैं इनसे हमको शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्राप्त होती है। पर्यावरण प्रेमी नदीम हैदर ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को एक एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए साथ ही साथ उनकी देखरेख अवश्य करना चाहिए । एक पेड़ पुत्र के समान है जीवन में जिस तरह जल का महत्व है ठीक उसी तरह वृक्ष का भी महत्व है। यदि हम पौधारोपण के लिये आज आगे नहीं आयेंगे तो एक दिन ऐसा आएगा कि पृथ्वी से मानव जीवन का अस्तित्व मिट जायेगा । इसीलिए सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति गंभीर होना चाहिए । इस मौक़े पर सभी उपस्थित लोगों ने एक एक पौधा लगाया और उनकी देखरेख का संकल्प लेने वालों में हाजी एहसान,आसिफ़ सिद्दीक़ी,युनुस मेंबर,खालिक ,इमरान ,शरीफ़, इरफ़ान,राशिद ग़ुलामनबी मोहसिन ,ग़ुलाम क़ासिम,ग़ुलाम क़ादिर ,कैसर आदि शामिल रहे।