जीवन शैली

शाही बड़ा इमामबाड़ा में परंपरागत आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय समस्त प्रोग्रामों की विधिवत घोषणा

फिरोज़ाबाद । जनपद का एकमात्र प्राचीन व ऐतिहासिक शाही बड़ा इमामबाड़ा में मुहर्रम माह में होने वाले सभी प्रोग्रामों को लेकर शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी ने रुप रेखा तैयार कर ली है। जिसके लिए शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व जनपद फिरोज़ाबाद के शहर क़ाज़ी हज़रत क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने शाही बड़ा इमामबाड़ा में परंपरागत आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय समस्त प्रोग्रामों की विधिवत घोषणा कर दी है।

जिसके सम्बंध में शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद जावेद अली व कार्यक्रम संयोजक दिलशाद अली राजू ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए बताया कि माहे मुहर्रम का चांद देखे जाने के साथ ही जनपद भर के साथ-साथ प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में भी नज़र ओ नियाज़, फातिहा, मजलिस व तबर्रूक तक्सीमात (प्रसाद वितरण) का दौर शुरू हो चुका है। शाही बड़ा इमामबाड़ा होने वाले सभी प्रोग्रामों की तैयारीयां कर ली गई हैं। जिसके लिए कमेटी के पदाधिकारीगण पूरी लगन के साथ तैयारियों में व्यस्त हैं ताकि शाही बड़ा इमामबाड़ा में आने वाले हज़ारों अकीदतमंदो को किसी भी तरीके की समस्या का सामना ना करना पड़े। शाही बड़ा इमामबाड़ा में हर वर्ष परंपरागत आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय समस्त प्रोग्रामों की सूची निम्नवत् है:-

1- चन्द्रदर्शानुसार मुहर्रम माह की 1 तारिख से 30 तारिख तक (अर्थात 20 जुलाई 2023 गुरुवार से 18 अगस्त 2023 शुक्रवार जुमा तक) नज़र ओ नियाज़, फातिहा, मजलिस व तबर्रूक तक्सीमात (प्रसाद वितरण) कार्यक्रम

2- चन्द्रदर्शानुसार मुहर्रम माह की 04 तारिख (अर्थात 23 जुलाई 2023 रविवार) को ऐतिहासिक चौथी मजलिस का आयोजन रात्रि 08 से रात्रि 12 तक होगा। जोकि कलामत बिरादरी की जानिब से मरहूम शकील अहमद वारसी व कल्लू खां वारसी के परिवार द्वारा आयोजित कराई जाती है, जोकि काफी प्राचीन समय से होती चली जा रही है। जिसकी मान्यता सैकड़ों वर्ष पुरानी है।

3. चन्द्रदर्शानुसार मुहर्रम माह की 07 वीं तारिख (अर्थात 26 जुलाई 2023 बुधवार) को सांय 5:30 बजे से देर रात्रि 2 बजे तक मेंहदियां पेश की जाएंगी। जिसकी शुरुआत शहर क़ाज़ी हज़रत क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली द्वारा शाम 05:20 बजे विधिवत व परंपरागत रूप से सर्वप्रथम मेहंदी पेश करके की जाएगी तदोपरांत कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ होगा। जिसमे कमेटी प्रबंधक सैय्यद रज़ा अली, उपाध्यक्ष सैय्यद असद अली वारसी व ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहफराज़ अली के नेतृत्व में
जनपद के समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में अकीदतमंदों द्वारा शाही बड़ा इमामबाड़ा में श्रद्धा पूर्वक समस्त मेंहदियां पेश की जाएंगी। तदोपरांत हज़ारों ज़ायरीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के खास हुजरे में मौजूद अष्टधातुओ से निर्मित मुगलकालीन समय के अलमों की ज़ियारत कर खुदा से दुआएं एवं मन्नतें मांगेंगे तथा शाही बड़ा इमामबाड़ा में तबर्रुकात तक्सीम (लंगर वितरण) का कार्यक्रम होगा। समस्त जनपद में परंपरागत रूप से मेहंदीयां पेश किये जाने की रस्म एकमात्र स्थल प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में ही अदा की जाती है, जिस कारण प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में बड़ी संख्या में अकीदतमंदो का हुजूम रहता है। देर रात्रि तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जायरीनों की आवाजाही होगी। रात लगभग 11:00 बजे शहर के अन्य ताज़ियादारों व अलमदारों का मेहंदी का जुलूस प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा पहुंचेगा, जहां कमेटी द्वारा सभी का स्वागत कर जुलूस का समापन कराया जाएगा।

4- चन्द्रदर्शानुसार मुहर्रम माह की 08 वीं तारिख (अर्थात 27 जुलाई 2023 गुरुवार) को शाही बड़ा इमामबाड़ा में नज़र ओ नियाज़, फातिहा का आयोजन तथा तबर्रुकात तक्सीम (लंगर वितरण) व जिक्र ए शोहदा ए करबला होगा।

5- चन्द्रदर्शानुसार मुहरम माह की 09 वीं तारिख (अर्थात् 28 जुलाई 2023 शुक्रवार) को जनपद का भव्य व प्रमुख, सबसे बड़ा ताज़िया शाम 05:15 बजे शाही बड़ा इमामवाडा परिसर में ज़ियारत के लिये रखा जाएगा, तदुपरान्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ताज़िये वह अलम रखे जाने का क्रम जारी होगा। शाही बड़ा इमामबाड़ा में साँय से भोर प्रातःकाल तक बेशुमार महिलाऐं, बच्चे व वृद्धजनों की आवाजाही रहेगी तथा दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भी ज़ायरीनों की आवाजाही रहेगी। जहां सांय 08:00 बजे शहर क़ाज़ी हज़रत क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में ताज़िये पर कौमी एकता सद्भावना के प्रतीकात्मक सरकारी सेहरा पेश किया जाएगा। इसी बीच रात्रि 11:00 बजे शहीदी (जिक्रे शोहदा ए करबला) का आयोजन होगा। रात्रि 02.30 शिया समुदाय द्वारा मातम किया जाएगा जिसमें मरसीए/नोहे पढ़कर अकीदत-ए-नज़राना पेश किया जाएगा। भोर 04:00 बजे 09 वीं तारिख की आखिरी मजलिस का आयोजन किया जाएगा।

6- मुहर्रम माह की 10 वी तारिख (अर्थात् 29 जुलाई 2023 शनिवार) को शाही बड़ा इमामबाड़ा पर प्रातः योम-ए-अशूरा (शोकसभा) का आयोजन होगा तथा साँय फातिहा का आयोजन कर तबर्रक तकसीम (लंगर वितरण) का कार्यक्रम होगा।