आगरा मंडल में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, प्रयागराज एवं मंडल रेल प्रबंधक, आगरा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आगरा के देखभाल में संरक्षा विभाग आगरा द्वारा दिनांक 01.07.2023 से 03.07.2023 तक एवं 17.07.2023 से 23.07.2023 तक मोबाइल वीडियो वैन के साथ साथ मौखिक संवाद से मंडल के विभिन्न स्टेशनों, समापर फाटकों, स्कूलों, बस स्टॉप, गांव एवं पब्लिक लोकेशनों पर छात्रों और पब्लिक को संरक्षा सलाहकार आगरा द्वारा ट्रेन की छत एवं पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करना, रेलवे फाटक बंद होने पर बूम के नीचे या अन्य खुला स्थान से रेलवे लाइन को क्रॉस नहीं करना, रेलवे लाइन पर करते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन का उपयोग नहीं करना, मवेशी को रेल लाइन या रेल परिसर में नहीं ले जाना से संबंधित विषयों पर वीडियो एवं मौखिक रूप से जागरूक और काउंसिल किया गया।
उक्त मोबाइल वीडियो जन जागरूकता प्रोग्राम के अंतर्गत दिनांक 21.07.2023 को संरक्षा सलाहकार/टी.आर. डी. अरविन्द कुमार बघेल द्वारा पब्लिक प्लेस के अलावा एम. जी.सीनियर सेकेंड्री स्कूल, अल्हैपुर एवं दिनांक 22.07.2023 शनिवार को संरक्षा सलाहकार/ट्रैफिक विवेकानन्द द्वारा पब्लिक प्लेस के अलावा राजकीय कन्या प्राथमिक व सेकेंड्री पाठशाला, बंचारी में वर्णित विषयों पर जागरूकता अभियान किया गया।