अपराध

मारहरा में एक टैम्पो चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त चोरी के 01 टैम्पो सहित गिरफ्तार

संवाद। शोएब कादरी

एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शपथ दिलाई गई महोदय जनपद एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस ने थाना मारहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 91/2023 धारा 379/411/420 भादवि से सम्बन्धित टैम्पो चोरी की घटना का सीसीटीवी फोटोज व पतारशी-सुरागरशी आदि के आधार पर सफल अनावरण, टैम्पो चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त चोरी के 01 टैम्पो सहित गिरफ्तार।घटना दिनांक 02.06.2023 को वादी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र कालीचरन निवासी मौ0 कायस्थान थाना मारहरा जनपद एटा मो0नं0- 7983050603 द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर के बाहर खडा बजाज मैक्समा जैड टैम्पो नं0- UP 82 T 9913 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल की कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 91/2023 धारा 379 भादवि (टैम्पो) थाना मारहरा जनपद एटा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारी एवं अनावरण थाना मारहरा जनपद एटा पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोगों से सम्बंधित गिरोह के 02 शातिर सदस्यों अमित माथुर पुत्र ओमकार सिंह निवासी मो0 बडा बाजार थाना निधोली कला जिला एटा, रवि पुत्र शिवराज सिंह उर्फ पम्पा निवासी नगला दुर्जन थाना व कस्वा निधौंली कला एटा को मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 23.07.2023 को समय करीब 11.30 बजे दिन मुईउद्दीनपुर देशी शराब के ठेके के पास वहद ग्राम मुईउद्दीनपरु थाना मारहरा जनपद एटा से चोरी किए हुए टैम्पो सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा टीम गठित कर फरार एवं प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
प्रकाश में आए अभियुक्तगणों का नाम व पता मनीष जोगी पुत्र मीतू जोगी निवासी मौ0 बडा बाजार कस्बा व थाना निधौलीकलाँ जनपद एटा, दशरथ यादव पुत्र नामालूम निवासी कस्बा व थाना निधौलीकलाँ जनपद एटा (अपनी बहन के पास रहता है ।)

मुख्य बिंदु –

  1. अभियुक्तगण पहले रैकी कर देखते है । कि कोई टैम्पो प्रत्येक दिन रात्रि में सडक पर खडा रहता है । उसके बाद रात्रि में चुप-चाप कुछ दूर तक बिना चालू किये पैदल ले जाते है । निगरानी करने व अचानक भागने के लिये एक-एक व्यक्ति वाहन लिये खडा रहता है । सभी अभियुक्तगण कम उम्र के है तथा सभी टैम्पो चालक है । गिरफ्तार व करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 अनिल यादव,है0का0 46 प्रदीप कुमार,का0 54 अंकित कुमार,का0 832 कृष्ण कुमार,का0 1310 हरिओम कुमार रहे।