उत्तर प्रदेश

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम हुआ घोषित व पुरुस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

संवाद। शोएब कादरी

एटा जनपद के कस्बा मारहरा के आई.एस.ई.आई. एकेडमी कोचिंग संस्थान द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता- 2023 का परिणाम व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आई.एस.ई.आई. कोचिंग इंस्टीट्यूट मारहरा पर सेन्टर हेड विकास कुमार द्वारा आयोजित कराया गया।
28 मई को सम्पन्न हुई परीक्षा में जिला एटा, कासगंज, हाथरस व आस-पास क्षेत्रों के 1224 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया था।प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर
दो वर्गों में आयोजित की गई थी।
सीनियर वर्ग में डोली यादव प्रथम, मुस्कान द्वितीय व कु .गीता तृतीय स्थान पर रहे वहीं सीनियर वर्ग में कमलेश, सुनील, मुनेद्र, बॉबी, रंजीत यादव, अंजलि, कृष्णा,भूमिका, अल्का यादव,लोकेंद्र, कु.सोनिया, अर्पिता ने सर्वश्रेठ प्रदर्शन कर सांत्वना पुरस्कार जीता।जूनियर वर्ग में उदित बाबू प्रथम, मयंक द्वितीय व दीपांकर बोधि तृतीय स्थान पर रहे, वहीं जूनियर वर्ग में
अंशुल ,आफरीन,हर्ष,वंश,संगम,
गरिमा,अश्वनी,इशू,राधिका,
अभय,दीक्षा,शनि यादव,
हर्ष,शौर्य,कपिल ने परीक्षा में सर्वश्रेठ प्रदर्शन कर सांत्वना पुरस्कार अपने नाम किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम गुप्ता (पूर्व प्रधानाचार्य एम.जी.एच.एम. इं. कालेज, मारहरा) ने की। मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष व जिला- एटा सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी जी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनियुक्त नगर पालिका पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार जी रहे।इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष/सपा जिलाध्यक्ष द्वारा परवेज जुबैरी ने सीनियर वर्ग के विजयी प्रतियोगी डोली यादव(प्रथम स्थान) को स्मार्ट फोन, मुस्कान (द्वितीय स्थान) को 4100 रुपये नकद तथा कु.गीता(तृतीय स्थान) को मिक्सर ग्राइंडर व सर्टिफिकेट* देकर पुरुस्कृत किया, वहीं जूनियर वर्ग के विजयी प्रतियोगी उदित बाबू(प्रथम स्थान) को स्मार्ट फ़ोन, मयंक (द्वितीय स्थान) को 4100 रुपये नकद तथा दीपांकर बोधि (तृतीय स्थान) को मिक्सर ग्राइंडर व सर्टिफिकेट* देकर पुरुस्कृत किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष हरिओम गुप्ता व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार ने सभी सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी,शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने समारोह में आए हुए विजयी हुए प्रतियोगियों से सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नोत्तर किए।
सभी प्रतिभागियों को शुभाशीष व आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस तरह के प्रतियोगी आयोजनों को बढ़ावा देने बात कही ,साथ ही उन्होंने आई.एस.ई.आई.कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए संस्था के सेन्टर हेड विकास कुमार का धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि – विद्यार्थियों को अपने बौद्धिक व मानसिक विकास के चहुमुखी विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।कार्यक्रम अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने व अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया तथा सभी विद्यार्थियों
को शुभाशीष व आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मीरान, प्रेम,समीर सर, मनीष जयसूर्या,यश कुमार,
अर्चना,आरफा,प्रियंका, निदा ,काजल ,रेश्मा, शैवी, आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।