“ऑपरेशन-सेफ ड्रिंकिंग” की बड़ी सफलता के बाद एसएसपी एटा ने चलाया “ऑपरेशन ऑल आउट”।
संवाद। शोएब कादरी
एटा जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में एनबीडब्ल्यू वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 24.07.2023 को रात्रि समय 12.00 बजे से वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 12 घंटे में कुल 75 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना कोतवाली नगर –12
थाना कोतवाली देहात – 06
थाना बागवाला –08
थाना पिलुआ–03
थाना मिरहची–04
थाना मारहरा–05
थाना रिजोर–02
थाना सकीट–05
थाना मलावन–03
थाना जलेसर–04
थाना अवागढ़–04
थाना सकरौली–01
थाना निधौली कला–05
थाना अलीगंज– 02
थाना जसरथपुर–03
थाना राजा का रामपुर–01
थाना नयागांव–02
थाना जैथरा– 05
कुल– 75