शहर काजी करेंगे रस्म की शुरुआत
फिरोज़ाबाद,। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद उमर फारूक ने बताया की जनपद के प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में मुहर्रम माह की 07 वीं तारिख अर्थात कल (आज) 26 जुलाई 2023 बुधवार को जिले भर से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त जायरीन मेंहदियाँ पेश कर मुगलकालीन अष्टधातुओं से निर्मित अलमो की जियारत करेंगे। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में सांय 5:30 बजे से देर रात्रि 2 बजे तक मेंहदियां पेश की जाएंगी। जिसकी शुरुआत प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व शहर क़ाज़ी हज़रत क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली द्वारा शाम 05:20 बजे विधिवत व परंपरागत रूप से सर्वप्रथम मेहंदी पेश करके की जाएगी तदोपरांत कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ होगा।
प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में कमेटी प्रबंधक सैय्यद रज़ा अली, उपाध्यक्ष सैय्यद असद अली वारसी व ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहफराज़ अली के नेतृत्व में जनपद के समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में अकीदतमंद शाही बड़ा इमामबाड़ा में श्रद्धा पूर्वक समस्त मेंहदियां पेश की करेंगे। तदोपरांत हज़ारों ज़ायरीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के खास हुजरे में मौजूद अष्टधातुओ से निर्मित मुगलकालीन समय के अलमों की ज़ियारत कर खुदा से दुआएं एवं मन्नतें मांगेंगे तथा शाही बड़ा इमामबाड़ा में तबर्रुकात तक्सीम (लंगर वितरण) का कार्यक्रम होगा। समस्त जनपद में परंपरागत रूप से मेहंदीयां पेश किये जाने की रस्म एकमात्र स्थल प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में ही अदा की जाती है, जिस कारण प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में बड़ी संख्या में अकीदतमंदो का हुजूम रहेगा है। देर रात्रि तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जायरीनों की आवाजाही होगी। रात लगभग 11:00 बजे शहर के अन्य ताज़ियादारों व अलमदारों का मेहंदी का जुलूस प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा पहुंचेगा, जहां शहर क़ाज़ी व कमेटी पदाधिकारियों द्वारा सभी का स्वागत कर जुलूस का समापन कराया जाएगा।
प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के प्रोग्राम संयोजक दिलशाद अली राजू व सह–संयोजक खालिद जमाल सिद्दीकी ने प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया है। प्रोग्राम संयोजक दिलशाद अली राजू ने कहा की शहर काजी द्वारा जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को शाही बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा दिया था, परंतु फिर भी शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर व चूड़ी मार्केट इमामबाड़ा में पेयजलापूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं की गया। शाही बड़ा इमामबाड़ा का पवित्र चबूतरा क्षतिग्रस्त स्थिति में है। जहा सड़क व खरंजा की मरम्मत तक नहीं की गया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से शाही बड़ा इमामबाड़ा में व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने का अनुरोध किया है।